- झाँसी में जिलाधिकारी ने जिले के कक्षा 8 तक के सभी स्कूल दो दिन बंद रखने के दिए आदेश.
- आगामी 2 दिन (7-8 सितम्बर) को भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर बंद रहेंगे स्कूल.
- आज स्थिति का आंकलन करने पहुंचे जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी.
- उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह और सिंचाई विभाग के अधिकारी.
- उन्होंने पहुंज बांध, डोगरी बांध, गढिया बांध तथा सुकुवा ढुकुवा का निरीक्षण किया.
- जनपद झांसी मे हो रही लगातार वर्षा से चैकडैम लबालब हो गये है।
- चैकडैमो का जलस्तर बढ रहा है।
- साथ ही लगातार पानी चैकडैम से छोड़ा जा रहा है ।
- जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण मे है.
इनपुट: मदन यादव
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]