- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सुहेडी के ग्राम प्रधान के खिलाफ डीएम ने की बड़ी कार्रवाई.
- धनराशि का दुरुपयोग करने पर ग्राम प्रधान के अधिकार/खाता सीज़.
- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने की कार्रवाई.
- बावन ब्लाक के सुहेड़ी के प्रधान गुरुलाल ने मिट्टी कार्य, नाली और खडंजा निर्माण में धनराशि का किया दुरुपयोग.
- शिकायत पर डीडीओ ने की थी जांच.
- ग्राम प्रधान को भेजा गया था कान बताओ नोटिस.
- कारण बताओ नोटिस का भी नही दिया गया उत्तर.
- सीज़ किया गया ग्राम प्रधान गुरुलाल के अधिकार/खाता.
- ग्राम पंचायत के सदस्य सुरेश, जगतार सिंह और आरती देवी करेंगी खाते का संचालन.
- प्रकरण की पुनः जांच के लिए जिला गन्ना अधिकारी नामित।
- तीन सदस्यीय समिति का गठन.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”