उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लोगो के लिये बन रहा मेडिकल कॉलेज जल्द ही अपनी स्वास्थ्य सेवा देना चालू करेगा. बस्ती के लोगो की उम्मीदों को पंख लगने वाला है और यह सौगात यहां के लोगो के लिये किसी वरदान से कम नहीं. रामपुर गांव में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की गुणवत्ता और प्रगति देखने जिलाधिकारी डा. राजशेखर मौके पर पहुंचे।
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण:
सीमेंट की गुणवत्ता जांचने के लिए प्लास्टर का नमूना एकत्र कराए। जिसे प्रयोगशाला भेजा गया। डीएम ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया कि दिसंबर तक भवन समेत अन्य जरूरी कार्य पूरा कर हैंडओवर करें, इसमें ढिलाई नहीं होनी चाहिए।
डीएम ने राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक से प्रशासनिक भवन, एकेडमिक भवन, पुस्तकालय, कैफेटेरिया, हास्टल, तकनीकी स्टाफ का आवास, प्रयोगशाला भवन के निर्माण कार्य की जानकारी ली।
प्रबंधक ने बताया कि दिसंबर 2018 तक कार्य पूरा हो जाएगा। इसके अलावा जुलाई 2019 से शिक्षण सत्र शुरू होगा। अधूरे अन्य भवन फरवरी 2019 तक पूरा कर लिए जाएंगे।
दिसंबर 2018 तक काम हो जायेगा पूरा:
डीएम ने सीवर, पेयजल, बिजली कनेक्शन की जानकारी ली। विद्युत सब स्टेशन के कार्य की प्रगति देखी। बताया गया कि 250 किलो लीटर क्षमता का ओवर हेड वाटर टैंक बन रहा है. दिसंबर 2018 तक पूरा हो जाएगा।
जनवरी 2019 में परीक्षण किया जाएगा। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य प्रगति पर है। थर्ड पार्टी गुणवत्ता जांच आइआइटी बीएचयू द्वारा नियमित की जा रही है।
चारदिवारी, 1400 मीटर का कार्य पूरा हो चुका है। शेष 850 मीटर दिसंबर 2018 तक पूरी हो जाएगा। परिसर को रूफ टॉप रेन हार्वेस्टर स्ट्रक्चर (वर्षा जल संचयन प्रणाली) द्वारा आच्छादित किया गया है।
डीएम ने परियोजना प्रबंधक से हर संभव मदद देने और रिपोर्ट एक सप्ताह में देने को कहा। कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक रवि सोनकर, सीएमओ डा. जेएलएम कुशवाहा मौजूद रहे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर के नए भवन का हुआ उद्घाटन:
वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) रामपुर अब नए भवन में संचालित होगा। सांसद हरीश द्विवेदी ने भवन का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी सुधार हो रहा है। वर्ष 2013-14 में नया भवन बनाने की मंजूरी दी गई थी.
1 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से बने भवन में ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड समेत अन्य कार्य होगा। आवासीय भवन नवंबर तक पूरा होगा।
यहां सीएमओ ने 1 चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, उपकरण मुहैया करा दिए हैं। सीएमओ ने बताया कि 100 व्यक्तियों को रोजाना लाभ मिलेगा।
पीएचसी में छोटे आपरेशन, प्रसव, अधिकांश लैब टेस्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ग्रीन पीएचसी बनाने में 200 पौधे रोपे जाएंगे।
पीएचसी में महिला वार्ड पुरुष वार्ड आपरेशन वार्ड पूरा है। इस दौरान डिप्टी सीएमओ सीएल कन्नौजिया मौजूद रहे.