- उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के जिलाधिकारी राजशेखर ने हरैया तहसील की दो सड़कों का किया निरीक्षण.
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी है 7 करोड़ की सड़क.
- डीएम ने सड़क को खुदवाकर जांची मैटेरियल की गुणवत्ता.
- दोनो सड़कों के ठेकेदार को नोटिस भेजने का दिया निर्देश.
- परियोजना के लागत का 5 फीसदी कटौती का दिया आदेश.
- डीएम राजशेखर के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप.
- विक्रमजोत के टूटी भीटी मार्ग और मथिनिया मार्ग का मामला.
- 15 नवंबर तक सडक की जांच कर रिपोर्ट देने के लिये बनी कमेटी.
DM राजशेखर ने पीएम ग्राम सड़क का निरीक्षण कर ठेकेदारों को भेजी नोटिस

DM Rajashekhar inspected PM Gram road sent notice to contractors