एक्सप्रेस वे हादसें में घायलों की जानकारी लेने पहुँची जिलाधिकारी,घायलों को तत्काल बेहतर ईलाज के प्रबंध का दिया निर्देश –

उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 268 माइलस्टोन पर स्लीपर बस संख्या आरजे 27 पीए 5703 जो राजकोट, गुजरात से तिकोनियां बार्डर (लखीमपुर खीरी-नेपाल) जा रही थी। घने कोहरे के कारण डीसीएम यूपी 42 बीटी 3050 से टकरा गयी, जिसमें 04 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है एवं 06 व्यक्तियों को गम्भीर चोटें आयीं है, जिन्हे जिला चिकित्सालय उन्नाव रेफर किया गया है। बस में लगभग 50 व्यक्ति सवार थे, जिनको तहसील हसनगंज के स्थानीय प्रशासन द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात औरास टोल प्लाजा के पास बारात घर में चाय-नाश्ता व बच्चों के लिए दूध आदि उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही यात्रियों के लिए अलाव की भी व्यवस्था की गयी है।

जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण घटनास्थल पर पहुॅचे और यात्रियों से मुलाकात कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औरास पहुॅचकर घायल व्यक्तियों का जायजा लिया। इस मौके पर स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि घायल व्यक्तियों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए। उन्होने उप जिलाधिकारी हसनगंज अंकित शुक्ला सहित स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिये कि दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुॅचाने का इन्तज़ाम किया जाए।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें