Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

डीएम ने कहा रोडवेज बस में सवारियों के लिये भगवान जैसा होता है ड्राईवर

driver on roadways bus

driver on roadways bus

ड्राईवर किसी भी रोडवेज बस के सवारियों के लिये भगवान जैसा होता है। उसका सामना बस चलाने के दौरान पब्लिक, रोड, ट्रैफिक, जानवर व ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गम मार्गों से लेकर एक्सप्रेस वे रूटों तक होता है, ऐसे में उसकी आंखें ठीक रहना जरूरी है। कोहरे का मौसम चल रहा है, ऐसे में यह जो रोडवेज में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कैंप लगाया जा रहा है वो सटीक समय पर सही काम हो रहा है। ये बातें शुक्रवार को डीएम डॉ. कौशल राज शर्मा ने कैसरबाग बस स्टेशन पर आयोजित फ्री आई व मेडिकल कैंप के दौरान कहीं।

डीएम ने कहा कि अमूमन यही होता है कि सरकारी कामों की व्यस्तता के चलते अन्य कर्मियों सहित रोडवेज के चालक व परिचालक भी अपनी आंखों का रूटीन चेकअप कराना भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मेडिकल कैंप का लाभ केवल रोडवेज कर्मियों को ही नहीं बल्कि बसों में यात्रा करने वाले लाखों मुसाफिरों को भी मिल रहा है, क्योंकि यदि चालक स्वस्थ रहेगा तो वो सुरक्षित तरीके से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुुंचा सकता है।

डीएम ने कैंप के आयोजन में प्रमुख सहभागिता कर रहे भाऊराव देवरास न्यास, भारत पेट्रोलियम और केजीएमयू आई व ट्रामा यूनिट का भी आभार व्यक्त किया और अपील की कि जनपद के आसपास के गांवों में भी ऐसे ही मेडिकल कैंप लगाये जायें। न्यास प्रतिनिधि डॉ. राजेश ने कहा कि वर्तमान में उनकी संस्था द्वारा पीजीआई रोड पर माधव सेवाश्रम संचालित है जहां न्यूनतम शुल्क पर लोगों को बेड व रोजाना एक हजार लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया जाता है।

इसके अलावा एम्स दिल्ली में प्रतिदिन 650 मरीजों व परिजनों को निशुल्क भोजन प्रदान किया जाता है। सीजीएम संचालन एचएस गाबा ने कहा कि कोशिश रहेगी कि इस साल रोडवेज के सभी चालकों व परिचालकों को नेत्र परीक्षण करा लिया जाये। आरएम लखनऊ रीजन एके सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सही रहेगा तो ड्राईवर सही तरीके से ड्यूटी कर सकेगा और यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि अभी रीजन के विभिन्न डिपो में आयोजित कैंप के तहत 882 कर्मियों को चेकअप हुआ जिससे से आधे से अधिक को चश्मा लगवाने को कहा गया है। जबकि 28 का मोतियाबिंद ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज आई विंग में होगा। वहीं कैसरबाग डिपो अमर नाथ सहाय ने सभी रोडवेज कर्मियों से अपील की कि अधिकाधिक लोग इस मेडिकल कैंप का लाभ उठायें। इस दौरान विभिन्न डिपो के एआरएम टीम में आरके त्रिपाठी चारबाग, अम्बरीन अख्तर अवध, एके सिंह बाराबंकी व बीएसएम कैसरबाग बस स्टेशन मनोज शर्मा, एसएसआई प्रमोद त्रिपाठी व रजनीश सहित अन्य स्टेशन कर्मी मौजूद रहें।

Related posts

फूलपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर स्थित रेल लाइन पर कटकर एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत, शव के पास डिस्कबर बाइक लावारिस हालत में मिली, बाइक के नंबर पुलिस युवक के बारे में पता करने में जुटी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब पर एक और केस दर्ज!

Sudhir Kumar
8 years ago

लखनऊ- डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version