गोरखपुर में खुलेआम बिक रहे अवैध बालू का खुलासा uttarpradesh.org ने मंगलवार को किया था। जिसके बाद गोरखपुर की डीएम संध्या तिवारी खबर का संज्ञान लिया है। डीएम ने एसडीएम और सीओ को मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: Exclusive: SP City सजवाते हैं अवैध बालू की मंडियां!
https://www.youtube.com/watch?v=Alr_OuRvwjY&feature=youtu.be
वीडियो में देखें क्या कहना है DM गोरखपुर संध्या तिवारी का
ये भी पढ़ें: योगी ‘सरकार’ में भी नहीं थमा सफेद रेत का ‘काला कारोबार’ !
दरअसल, uttarpradesh.org ने मंगलवार को खुलासा किया था कि सीएम सिटी गोरखपुर में अवैध बालू बिक रहा है। जिसके बाद डीएम मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारी समय-समय पर अभियान चलाकर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते रहे हैं। कई बार खनन माफियाओं को जेल भी भेजा जा चुका है।