डीएम संजय खत्री ने दी परेड को सलामी
- रायबरेली – पुलिस लाइन में ग्राउंड में सम्पन्न हुई पुलिस की पासिंग आउट की परेड |
- प्रशिक्षण पूर्ण कर पुलिस में शामिल हुए 303 आरक्षी |
- डीएम संजय खत्री ने ली परेड की सलामी।
पुलिस की पासिंग आउट परेड सम्पन्न, डीएम संजय खत्री ने दी शुभकामनाएं
देशभक्ति के गीतों की मध्यम ध्वनि, मन मे राष्ट्रसेवा का संकल्प, पुलिस बैंड को थाप के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए पुलिस की वर्दी पहनने के गुरुर के साथ भव्य समारोह के बीच पुलिस की पासिंग आउट परेड सम्पन्न हो गई, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सभी आरक्षियों ने परेड को सलामी देने के बाद आरक्षियों को शुभकामनाएं दी।
303 आरक्षियों का पूर्ण हुआ प्रशिक्षण
रिजर्व पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित हुई पुलिस की पासिंग आउट परेड में 303 आरक्षी प्रशिक्षण प्राप्त करके पूर्ण रूप से पुलिस सेवा में शामिल हो गए भव्य समारोह के बीच मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने परेड की सलामी लेते हुए आरक्षण को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि दिन रात एक करके पुलिस ड्यूटी करना अपने आप में चुनौती पूर्ण है, डीएम ने सभी रिक्रूट आरक्षियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और परेड कमांडर सहित पूरी टीम बेहतरीन परेड समारोह करने के लिए पंद्रह हजार हजार रुपये का पुरुस्कार देने की भी घोषणा की।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें