Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी: DM शकुंतला गौतम ने जल संरक्षण के लिए की खुदाई

DM Shakuntala Gautam starts restoration of ponds campaign

DM Shakuntala Gautam starts restoration of ponds campaign

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मंगलवार को जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने तालाबों के जीर्णाेद्धार के लिये महाअभियान का आगाज किया. उन्होंने तपती धूप में तालाब में फावड़े चलाये तो उन्हें देखते ही अधिकारी और अन्य लोग भी फावड़े लेकर तालाब की खुदाई में जुट गये.

तालाबों के जीर्णाेद्धार के लिये शुरू हुआ महाअभियान:

अमेठी की जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने जल संचयन व संरक्षण के लिए तालाबो की खुदाई एवं जीर्णोद्धार के महाअभियान के दौरान कहा कि जल ही जीवन है और जल संरक्षण बहुत जरुरी है.

DM Shakuntala Gautam starts restoration of ponds campaign

उन्होंने बताया, ” वैदिक युग से लेकर आधुनिक वैज्ञानिक युग में भी जल संरक्षण के महत्व को नजर अंदाज नहीं किया गया है क्योंकि मानव जीवन का आधार स्तंभ जल ही है जो मनुष्य के अस्तित्व को बचाए हुये है.”

डीएम ने कहा कि भू-गर्भीय जल को मानव सहित अन्य जीवों के लिए शुद्ध पेयजल माना गया है. साथ ही सतही जल को संरक्षित कर भू-गर्भीय जलस्तर के बीच परस्पर तालमेल बनाकर उसे भू-गर्भ के उपरी स्तर पर विद्यमान रखा जा सकता है जल संरक्षण से जीवन सहित वनस्पतियों को भी बचाया जा सकता है जमीन पर कुंआ, तालाब, पोखर और आहरों में बारिस के जल संग्रहित कर रखा जा सकता है.

नियुक्त हुए नोडल अधिकारी:

बता दें कि जिले में जल संचयन व संरक्षण के लिये 251 तालाबों को चिन्हित कर एक साथ तालाबों की खुदाई कराने का आदेश दिया गया हैं. इसके लिए विकास खण्डवार 49 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिसके बाद अब नोडल अधिकारी निगरानी में ही तालाबों की खुदाई की जायेगी।

तपती धूप में चलाए फावड़े:

मनरेगा के तहत होने वाले इस कार्य के लिये विधिवत कार्ययोजना तैयार की गई है. जिले के मुसाफिरखाना ब्लाक के दादरा गांव में मंगलवार को जिलाधिकारी अमेठी शकुन्तला गौतम ने फावड़ा चलाकर इस महाअभियान का आगाज किया.

डीएम तपती धूम की कोई परवाह किये बिना ही सूखे पड़े तालाब में फावड़ा चलाने लगी. जिलाधिकारी के साथ ही कई अधिकारी और गांव के लोग भी फावड़ा चलाने लगे.

यही नही जिलाधिकारी अमेठी शकुन्तला गौतम ने पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रमीणों को प्रेरित भी किया ।

इनकी रही मौजूदगी:

मौके पर उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक साहित्य प्रकाश मिश्र, एडीओ पंचायत राम जी मिश्र समाजसेवी राजेंद्र शर्मा सहित कई अधिकारी गण व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Live: पूर्व CM अखिलेश को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए- सिद्धार्थ नाथ

Related posts

बदायूं में महिला से गैंगरेप: खेत में नग्न और बेहोश मिलने से हड़कंप

Sudhir Kumar
7 years ago

नए अध्यादेश की मंजूरी के बाद जल्द ही जारी होगी यूपी सीपीएमटी परीक्षा की नई तारीख!

Divyang Dixit
9 years ago

प्रयागराज: 198 देशों के डेलीगेट्स सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को करीब से देखेंगे

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version