जिलाधिकारी जीएस प्रियदर्शी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने आगामी 19 फरवरी 2017 को होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के लिए रविवार को बालागंज क्षेत्र में सीआरपीएफ की महाराष्ट्र यूनिट व यूपीपी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया।
सभी तैयारियां की जा रहीं पूरी
- इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 19 फरवरी को होने वाले मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारी पूरी की जा रही है।
- जिलाधिकारी ने फ्लैग मार्च के दौरान कै पल रोड बालागंज क्षेत्र के लखनऊ मॉडल पब्लिक इन्टर कॉलेज व एक्जॉन मांटेसरी कॉलेज में बनाये गये मतदान बूथों का निरीक्षण करते हुए मतदान बूथों के कमरों में जाकर दरवाजा,
- खिड़की, कमरे में बैठने की व्यवस्था तथा आने-जाने के रास्ते सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
- इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी जय प्रकाश ने बताया कि यह फ्लैग मार्च बालागंज चौराहा से शुरू होकर याशीनगंज चौराहा,
- चोरघाटी चौराहा, एक्जॉन मांटेसरी स्कूल के सामने से होते हुए किशोर बिहार कॉलोनी, अशियामऊ तक किया गया।
- इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजार खाला आलोक सिंह,
- पुलिस क्षेत्राधिकारी चौक राधेश्याम राय सहित अन्य संबंधित पुलिस विभाग के अधिकारी तथा अन्य अधिकारी, पुलिसकर्मी व सीआपीएफ के जवान मौजूद थे।