नववर्ष पर आने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा को लेकर डीएम एसएसपी ने की वीफ्रिंग
मथुरा- नववर्ष पर आने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए मथुरा के डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश पांडेय ने अपने अधिनस्थ सभी अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली जहां पर डीएम एसएसपी ने सभी स्थानीय अधिकारियों को एक तारीख और 31 तारीख को आने वाली भक्तों की भीड़ को दर्शन या आवागमन में किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न नही हो उसके लिए आदेश दिए तो इसी के साथ पुलिस विभाग के सभी स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी ये निर्देश दिए है कि किसी भी तरह से किसी श्रद्धालु के साथ दुर्व्यवहार नही किया जाए ।
मंदिर में दर्शन को आने वाले भक्तों की इस बार थ्री लेयर की सुरक्षा का इंतजाम किया है जिसके लिए सिविल पुलिस,पीएसी,और सादा वर्दी में पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है । वहीं आने जाने वाले लोगों के लिए यातयात के नियमों के साथ कोबिड के नियमों का पालन करने की अपील की गई है ।ताकि कहीं भी कोई परेशानी सामने नही आये ।
वाइट,, पुलकित खरे,,डीएम,
वाइट,, शैलेश पांडेय,एसएसपी
Report:- Jay