Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गरीबों का धन नहीं लूटती बसपा तो यह दिन नहीं देखना पड़ता

इलाहाबाद में जनसभा करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि आजादी के सत्तर साल में पहली बार जलालपुर सोरांव में कोई मुख्यमंत्री पहुंचा है। फूलपुर की जनता ने पंडित नेहरू से ज्यादा वोटों से मुझे जिताया। फूलपुर लोकसभा की जनता तय करें कि उसको विकास का कमल चाहिए कि गुण्डागर्दी। भाजपा सरकार बनने के बाद बिजली में सुधार हुआ। फूलपुर में भाजपा ने सड़कों का जाल बिछाया।

बसपा-सपा पर जमकर साधा निशाना

इस दौरान बसपा द्वारा सपा पर दिए गए समर्थन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बसपा ने गरीबों का धन नहीं लूटा होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता। सपा ने विकास किया होता तो वनवास नहीं झेलना पड़ता। बुआ-भतीजा यूपी को 14 साल में गर्त में ले जाने का काम किए थे। भाजपा सरकार ने एक साल में फूलपुर का रिकार्ड विकास किया है।

ये भी पढ़ेंः सलमान नदवी ने किया मानवता कल्याण बोर्ड के गठन का ऐलान

बाहुबली अतीक अहमद को बताया आतंक का प्रयाय

बाहुबली निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद को आतंक का पर्याय बताया। कहा कि हाथी के साइकिल पर सवार होने से साइकिल चकनाचूर हो गयी है। अखिलेश चाहे अतीक को भी साइकिल पर बैठा लें कमल ही खिलेगा। 2018 के उप चुनाव में सौ में साठ हमारा है, बाकी में बंटवारा है। कमल का फूल विकास और सुशासन का प्रतीक है।

भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

कहा 2018 उप चुनाव 2019 का ट्रायल है। कहा सपा-बसपा और कांग्रेस तीनों भी मिल जायें तब भी कमल ही खिलेगा। देश मोदी और प्रदेश योगी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। विकास के लिए पैसा चाहिए तो लक्ष्मी कमल पर ही बैठकर आयेगी। भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल के लिए लोगों से समर्थन मांगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने दिया नया नारा। विश्वास करो तुम मोदी पर, विश्वास करो तुम योगी पर, ये नव युग के निर्माता हैं। ऐसे पुरुष एक बार ही आते हैं ।

ये भी पढ़ेंः महिला दिवस: कानपुर का गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन महिलाओं के हाथ

Related posts

मुगलसराय-हावड़ा डाउन ट्रेनें घंटो लेट, 12314 – सियालदह राजधानी एक्स 6.30 घंटे, 12302 – हावड़ा राजधानी एक्स 18 घंटे लेट, 22812 भुनेश्वर राजधानी 9.30 घंटे लेट, 13152 जम्मबूतवी कोलकाता 10 घंटे लेट, 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 8 घंटे लेट, 12394 सम्पूर्ण एक्सप्रेस 6 घंटे लेट, 12304 पुर्वा एक्सप्रेस 6 घंटे चल रही लेट, 12250 युवा एक्सप्रेस 6.30 घंटे लेट, 12380 जलियावाला बाग एक्सप्रेस 6 घंटे लेट, 15667 गांधी धाम कामख्या एक्स. 4 घंटे लेट, 12402 मगध एक्सप्रेस 1.30 घंटे लेट, 14056 ब्रम्हपुत्र मेल 3 घंटे चल रही लेट, 12004 न्यू फरक्का एक्स आज रद्द है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

70 वर्षीय वृद्धा की धारधार हथियार से हत्या, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दिया वारदात हो अंजाम, हत्याकर आरोपी मौके से फरार, फतेहपुर सीकरी के ग्राम सीकरी की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

शिवपाल ने लम्बे समय बाद तोड़ी चुप्पी और कहा..

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version