Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वीडियो: शाम ढलते ही रायबरेली का अस्पताल बन जाता है ‘बार’

doctor drink city government

उत्तर प्रदेश के के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सत्ता की कमान संभाले आज नौ महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन प्रदेश में अभी भी भ्रष्ट व्यवस्था को लेकर कई सारे मामले आये दिन सामने आ रहे हैं. बता दें कि सत्ता मी आते ही सीएम योगी ने सरकारी विभागों में पान, बीड़ी, सिगरेट आदि नशीली वस्तुओं के प्रयोग पर रोक लगाने के कड़े आदेश दिए थे, लेकिन रायबरेली के स्वास्थ विभाग को मुख्यमंत्री के इस आदेश से कोई फर्क नही पड़ रहा है और यही वजह है कि मारीज बेड पर पड़े हैं और जिला अस्पताल के डॉक्टर ठिठुरती ठंड में ठंडी बियर का मजा ले रहे हैं. वहीँ इस जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने अस्पताल को ही मयखाना बनाकर रख दिया है.

शाम होते ही अस्पताल बन रहा मयखाना:

[foogallery id=”168479″]

आपको बता दें कि जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सभी विभगों से लेकर अस्पतालों तक में पान, बीड़ी, सिगरेट आदि नशीली वस्तुओं के प्रयोग पर रोक लगाने के कड़े आदेश जारी किये हैं. वहीँ इस अस्पताल का ऐसा नजारा कहीं ना कहीं बदहाल व्यवस्था को दर्शाता है. रायबरेली का ये जिला अस्पताल एक तरफ तो मरीजों को अच्छी स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करता है, वहीँ दूसरी तरफ इस जिला अस्पताल का दूसरा नजारा हैरान करने वाला है.

डॉक्टर संग कर्मचारियों की जम रही महफ़िल:

बता दें कि इस अस्पताल में रात के समय इलाज करवाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. शाम होते ही इस जिला अस्पताल की इमरजेंसी बार मे तब्दील हो जाती है और फिर शराबियों की महफ़िल जमा होना शुरू हो जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये महफ़िल बाहर से नहीं, बल्कि इमरजेंसी में काम करने वाले डॉक्टर, कर्मचारी और उनके चहेते दवा व्यवसायी कू लगती है. इस वीडियो में रायबरेली जिला अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में मौजूद शराब की यह बोतले यहाँ की बदनाम हकीकत को चिल्ला चिल्ला कर बयां कर रही है.

doctor drink city government
doctor drink city government

जरा सोचिये इस डॉक्टर और कर्मचारियों की मौज मस्ती किसी भी मरीज की जान के लिए खतरनाक बन सकती है, लेकिन ये लोग ऐसे  खिलवाड़ को करने से भी बाज नही आ रहे है. आपको बता दें कि रायबरेली के जिला अस्पताल की इमरजेंसी का सच सामने आते ही वहाँ तैनात डॉक्टर अतुल पांडे की बोलती बंद है. वह इस मामले पर लुच भी बोलने को तैयार नही हैं.

ये भी पढ़ें, CCTV: रात के 12:57 बजे दोनों प्रेमियों ने एक साथ कूदकर दी थी जान

Related posts

Akhilesh govt serious about the safety of women , women’s helpline 1090 Great performance!

Org Desk
9 years ago

इलाहाबाद-कानपुर देहात के दौरे पर जायेंगे केशव मौर्य!

Divyang Dixit
7 years ago

‘इलाहाबाद’ जल्द बन सकता है ‘प्रयागराज’, योगी के मंत्री ने उठाई मांग

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version