कानपुर। फर्जीवाड़ा कर स्वास्थ्य विभाग में दो जगह नौकरी करने वाले डॉक्टर के दस्तावेज महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने दो अलग-अलग पत्र भेजकर सीएमओ से जवाब-तलब किया है। इस पर सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने उर्सला निदेशक को पत्र को भेजा है। (Doctor Forgery)
क्या है पूरा मामला? (Doctor Forgery)
- उर्सला के सीएमएस डॉ. शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि सीएमओ ने पत्र लिखकर आउटसोर्सिग के इएमओ डॉ. कीर्तिवर्धन सिंह की डिटेल मांगी है।
- इसमें उनके ज्वाइन करने की तिथि, उनकी सेवा शर्तो और वेतन भुगतान से संबंधित रिकार्ड मांगे गए हैं।
- बता दें डॉ. कीर्तिवर्धन सिंह दो साल से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संविदा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर में तैनात थे।
- इसके अलावा उत्तर प्रदेश हेल्थ सर्विस स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट (यूपीएचएसडीपी) के तहत उर्सला में आउटसोर्सिग पर इमरजेंसी मेडिकल आफिसर के पद पर नवंबर 2016 को ज्वाइन किया था। (Doctor Forgery)
- ग्रीनपार्क में मैच ड्यूटी के लिए तैयार हुई सूची से इसका खुलासा हुआ था, तब डॉ. सिंह ने इस्तीफा दे दिया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें