Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जिला अस्पताल में ड्यूटी टाइम में सो रही थीं महिला चिकित्सक, सीएमएस बोले, वो भी सोयेंगीं मैं भी पान खाकर बैठूंगा या सोऊंगा , जो लिखना और चलाना हो चला लो…वीडियो कैमरे में कैद

doctor-sleeping-during-duty-time-in-the-district-hospital

doctor-sleeping-during-duty-time-in-the-district-hospital

जिला अस्पताल में ड्यूटी टाइम में सो रही थीं महिला चिकित्सक, सीएमएस बोले, वो भी सोयेंगीं मैं भी पान खाकर बैठूंगा या सोऊंगा , जो लिखना और चलाना हो चला लो…वीडियो कैमरे में कैद

भदोही के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश की नाफरमानी , डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक की लगातार मॉनिटरिंग और अस्पतालों पर छापेमारी को भी भदोही के स्वास्थ्यकर्मी गम्भीरता से नहीं ले रहे।

ये तस्वीर महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर भदोही की है। जहाँ ड्यूटी के वक्त महिला चिकित्सक सो रही हैं। वीडियो संवाददाता के कैमरे में कैद हुई, तो इस बात की जानकारी जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस राजेंद्र कुमार से साझा किया तो सीएमएस के जुबान से दबंग अंदाज में निकली उनकी प्रतिक्रिया जो खुफिया कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, वह हैरान करने वाली है। उन्होंने कहा, मरीज नही होंगे तो वो भी सोयेंगीं और मैं भी….!

भदोही के जिला मुख्यालय यानी सारे विभागों के जिला कार्यालयों के विल्कुल नजदीक ज्ञानपुर स्थित महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल की। एक ओर योगी सरकार जहां स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर संजीदा हैं, वहीं यहां के चिकित्सक खुलेआम नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं। तस्वीर बुधवार दोपहर करीब 12:45 बजे की है।

ड्यूटी पीरियड के दौरान सोती दिख रहीं यह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्तिका अग्रवाल हैं और उनके बगल एक और महिला डॉक्टर या सहायक है।

वहीं सो रहीं चिकित्सकों के विषय में जब संवाददाता ने जब उसी अस्पताल के सीएमएस राजेन्द्र कुमार को बताया तो दबंग अंदाज में उन्होंने कहा- “पब्लिक आएगी तभी जागेंगीं, जो लिखना हो लिख दो या चला दो…थकी-मदी होंगी, संवाददाता के ऑन ड्यूटी सोने के सवाल पर सीएमएस साहब ने कहा कि कोई ट्रेन थोड़ी चला रही हैं। मरीज नही रहेंगें तो वो भी सोयेंगीं और मैं भी सोऊंगा या पान खाकर बैठूंगा।”

जिस जिला अस्पताल में सैकड़ों – हज़ारों मरीजों की हर रोज इलाज के लिए लाइन लगती है, मरीज डॉक्टरों को भगवान समझ अच्छे इलाज की आस लिए अस्पताल पहुंचते हैं। उस अस्पताल के डॉक्टर विल्कुल मनमानी पर उतर आए हैं। चिकित्सक ड्यूटी टाइम में सो रहे हैं। मरीजों के प्रति उनकी संवेदनाएं मर गई हैं। मरीजों के दर्द का एहसास अब उनमें नही रह गया है।

●विजुअल/फ़ोटो- ड्यूटी टाइम में सो रहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वर्तिका अग्रवाल व एक अन्य महिला डॉक्टर

●सीक्रेट कैमरे में कैद बातचीत/ बयान- डॉ. राजेन्द्र कुमार, सीएमएस जिला अस्पताल ज्ञानपुर

Report:- Girish Pandey

Related posts

मथुरा मासूम माधव की मौत का जिम्मेदार कौन, गांव में फैला मातम, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, पुलिस ने मामला शांत कर, कराया अंतिम संस्कार.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सपा के नेता राम गोविंद चौधरी को हुआ हार्ट अटैक

Desk
6 years ago

लखीमपुर- सीएम के संभावित दौरे को लेकर तैयारी तेज

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version