राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के चारबाग स्थित होटल स्वागत इन-में दिल्ली के डॉ. विजय कुमार त्रिपाठी (45) की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवारीजनों के मुताबिक उनके रुपये, कपड़े व अन्य सामान गायब है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पेट में नीला पदार्थ मिलने पर जहरखुरानी की आशंका जताते हुए विसरा जांच के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के रुस्तमपुर निवासी डॉ. विजय कुमार त्रिपाठी दिल्ली के नरेला स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर थे। विजय के चचेरे भाई देवेश त्रिपाठी पीजीआई में भर्ती है। भाई इलाज के लिए रुपये लेकर विजय सोमवार सुबह ही लखनऊ आए और चारबाग स्थित स्वागत गेस्ट हाउस के कमरा नं 201 में रुके। गेस्ट हाउस के मैनेजर जमील अहमद उर्फ राजू ने गुरुवार को फोन पर परिवारीजनों को विजय की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी।

मैनेजर के अनुसार तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पुलिस को सूचना देने के साथ ही ट्रॉमा सेंटर ले गए। उधर, डॉक्टरों के अनुसार ट्रॉमा लाए जाने से पहले विजय की मौत हो चुकी थी। भाई देवेश के अनुसार होटलकर्मियों ने विजय की शेविंग किट, पर्स जिसमें सिर्फ साठ रुपये और मोबाइल दिया। जबकि विजय के पास 1.30 लाख रुपये और कपड़े थे। नाका पुलिस के अनुसार अब तक तहरीर नहीं मिली है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें