Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अब 70 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होंगे यूपी के डॉक्टर

Doctor Will Now Retire at Age 70 in Uttar Pradesh

Doctor Will Now Retire at Age 70 in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए उनकी सेवानिवृत्ति आयु 70 वर्ष की जाएगी। यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को 62 साल की सेवा पूरी करने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का भी प्रावधान रहेगा। लखनऊ में आईआईएम रोड स्टेट डूडा कॉलोनी में संत रविदास नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन पीएससी) के लोकार्पण के मौके पर उन्होंने कहा कि हम और चिकित्सालय खोलने जा रहे हैं लेकिन केवल ढांचा नहीं खड़ा करना चाहते। इसलिए डॉक्टरों की कमी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि अस्पतालों में दवाओं की कमी होने पर लिखित सूचना दें। इसे तत्काल दूर किया जाएगा। लखनऊ की दो अन्य अर्बन पीएचसी को टेलीमेडिसिन से जोड़ा जाएगा। जैसे-जैसे जगह मिलती जाएगी अस्पतालों का निर्माण होता जाएगा।

क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने स्वास्थ्य मंत्री से अलीगंज के नगरीय स्वास्थ्य केंद्र को वृहद अस्पताल और जानकीपुरम में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण जल्द कराने का अनुरोध किया। इस मौके पर महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. नीना गुप्ता, सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल मौजूद थे। इस पीएचसी से लगभग 60 हजार की आबादी को ओपीडी, गर्भवती महिलाओं की जांच, खून की सामान्य जांचें, गंभीर मरीजों को रेफर करने, गैरसंचारी रोगों के इलाज और बचाव की जानकारी की सुविधाएं मिलेंगी। नियमित टीकाकरण के साथ ही माह में एक बार मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन डूडा ने उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं। इसलिए इन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

पेपर देने जा रहे स्कूटी सवार हाई स्कूल के छात्र की सड़क हादसे में हुई मौत, स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिरी, डिबाई के गांव लेदर खेड़ा से बाबू राम इंटर कॉलेज तलवार परीक्षा देने जा रहा था छात्र, डिबाई के गांव तलवार के पास हुआ हादसा, परिजनों ने बिना पुलिस कार्यवाही के किया छात्र का अंतिम संस्कार.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

शामली: हरिद्वार से दर्शन कर लौट रहे आधा दर्जन श्रद्धालु सड़क हादसे में घायल

Shivani Awasthi
7 years ago

ओवर ब्रिज के निर्माण की धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी

Desk
2 years ago
Exit mobile version