एक ओर जहां डॉक्टर्स-डे (Doctor’s Day 2017) पर आगरा में डॉक्टरों ने बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम में एसऍन मेडिकल कॉलेज के जूनियर और सीनियर डॉक्टरों के साथ शहर के कई नामी डॉक्टर्स ने शपथ ली।
परिवहन राज्यमंत्री ने 25 एआरटीओ के किये तबादले!
- जिसमे अमीर गरीब का भेद किये बगैर सबको इलाज देने की बात कही गई।
- लेकिन वहीं दूसरी और उसी ताजनगरी आगरा में इंसानियत को शर्मसार करता मामला सामने आया।
- यहां एक मरीज शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली एमजी रोड पर इलाज के तड़पता पड़ा दिखाई दिया।
- हालांकि उसका इलाज कुछ समाजसेवी मिलकर करा रहे हैं और इसी कारण सड़क किनारे उस मरीज को सड़क किनारे बने बस स्टॉप पर ही खुले में खून चढ़ाया जा रहा है।
वीडियो: दारोगा की हत्या के बाद बेटी के इस बयान ने निकाले आंसू!
क्या है पूरा मामला
- दरअसल संतोष नामक युवक हरीपर्वत क्षेत्र में सड़क किनारे झुग्गी में रहता है।
- वहीं खाना खिलाने अकसर आने वाले समाजसेवियों की नजर बीमार संतोष पर पड़ी तो उन्होंने एसऍन हॉस्पिटल के डॉक्टर से संपर्क किया।
- इस सूचना पर डॉक्टर आये तो सही लेकिन मरीज की हालात देखकर और उसका कोई परिजन नहीं है।
फेसबुक पर दोस्ती कर छात्रा को दिल्ली से किया किडनैप!
- ये जानकर नगर निगम के द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराने की बात कहकर चले गए।
- इस दौरान उन्होंने मरीज को चेक तक नहीं किया।
- इसके बाद मरीज की हालात देखकर कुछ समाजसेवियों ने उसका वहीं इलाज शुरू करा दिया।
- समाजसेवी ज्योति सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की लापरवाही के बाद समाजसेवी इलाज तो जरूर करा रहे है लेकिन सड़क किनारे पड़े इस मरीज को लेकर जहां डॉक्टरों और शहरवासियों की सवेंदन हींनता सामने आई।
- वहीं योगी सरकार (Doctor’s Day 2017) भी हर गरीब को सुलभ और अच्छा इलाज देने के वायदे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
उपभोक्ताओं की 271 करोड़ सिक्योरिटी बिजली कम्पनियों के पास जमा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें