गठबंधन होने से कोई प्रत्याशी जीतने वाले नहीं :हाजी शाहिद अखलाक
गठबंधन प्रत्याशी को चुनाव हरवाने की दे रहे धमकी
- मेरठ : पूर्व सांसद पूर्व मेयर हाजी शाहिद अखलाक टिकट नही होने पर दिखा रहे विरोधी तेवर |
- उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए भी संकेत दे दिए है
- अगर गठबंधन से मेरठ लोकसभा सीट से शाहिद अखलाक का टिकट नहीं हुआ
- तो वो किसी औऱ पार्टी या निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है |
- हाजी शाहिद अखलाक तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके है औऱ एक बार बीएसपी से सांसद और मेयर बन चुके हैं |
- वहीं शाहिद अखलाक का कहना है कि अभी वह टिकट का इंतजार कर रहे हैं और असल में टिकट के दावेदार भी वही हैं |
आगे की रणनीति अपने करीबियों से बातचीत करके तय करेंगे
- शाहिद का कहना है कि 2009 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और सपा बसपा प्रत्याशियों से ज्यादा मत हासिल किए थे |
- वहीं गठबंधन के सवाल पर बोलते हुए कहा कि गठबंधन होने से कोई प्रत्याशी जीतने वाले नहीं है |
- जाति समीकरण भी होते हैं और प्रत्याशी दमदार भी होना चाहिए हाजी याकूब का बिना नाम ले हुए कहा कि वह किसी को हराने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं |
- बल्कि वह तो जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं अगर वह किसी को हराना चाहे तो अपने घर से बैठकर भी हरा सकते हैं |
गठबंधन के प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी की मेरठ की सबसे सुरक्षित सीट मानी जा रही है
- अगर ऐसे में हाजी शाहिद अखलाक पार्टी से विरोध करते हैं तो निश्चित ही तय है कि मेरठ से गठबंधन को मेरठ लोक सभा सीट निकालनी बहुत मुश्किल होगी |
- वही हाजी शाहिद अखलाक ने संकेत देते हुए कहा है कि अभी वह निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे |
- बल्कि उनके पास और भी ऑप्शन है अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाजी शाहिद अखलाक जल्द ही किसी राष्ट्रीय पार्टी का दामन संभाल सकते हैं और उनके टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं |
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें