जौनपुर: शारदा नहर में पाई गई डॉल्फिन
- मुंगराबादशाहपुर प्रयागराज रोड पर गांव पुरऊपुर में स्थित
- शारदा सहायक खंड 39 नहर में कहीं से बहकर डाल्फिन मछली आ गई।
- सूचना पर उसे पकड़ने के लिए टीएसए विभाग लखनऊ तथा वन विभाग जौनपुर की टीम मंगलवार मौके पर पहुंच गई।
- उस दिन पकड़ने में असफल रहे। वही बुधवार को पकड़ने में लगी टीम ने कामयाबी हासिल की।
- जानकारी के अनुसार कहीं से बहकर उक्त गांव के पास नहर में डाल्फिन मछली आगई थी।
- रविवार सुबह जब किसी ने नहर में उतराते हुए मछली को देखा तो कानों कान इसकी खबर
- आग की तरह गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में पहुंच गई।
- उत्सुकता वश उसे देखने के लिए वहां पर काफी भीड़ एकत्र हो गई।
- वहां पर पहुंचे लोगों में मछली की फोटो खींचने की होड़ लग गई।
मंगलवार को पहुंची टीएसए और वन विभाग की टीम
- टीम ने मछुआरों के माध्यम से नहर में जाल बिछाकर मछली को पकड़ने का प्रयास करना शुरू किया। किन्तु कामयाब नही रहे।
- मछली आगे बहकर छनेहता गांव के पास चली गई थी।
- जहां पर टीम को बुधवार को उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त किया।
- और उसे वाहन से लादकर हंड़िया के पास गंगा नदी में छोड. दिया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]