वाराणसी सीट से निविर्वाचित MLC बृजेश सिंह ने आज विधान सभा में एमएलसी पद की शपथ ग्रहण की। गुरूवार को उन्हें सहारनपुर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ लाया गया था। और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद उन्हें वापस सहारनपुर जेल ले जाया जाएगा।
मालूम हो कि 9 मार्च को 36 नये विधायकों के लखनऊ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे बृजेश सिंह नहीं आ सके थे। पुलिस ने सेना भर्ती का हवाला देकर 9 मार्च को उन्हें लखनऊ नहीं भेजा था। पुलिस ने सेना भर्ती का दबाव बताकर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध न होने की बात कही थी। एसएसपी आरपी सिंह यादव ने बताया की सेना भर्ती का दबाव कम होने पर बृजेश सिंह को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है, हालांकि सेना भर्ती 12 मार्च तक होनी है। कल बृजेश सिंह को पुलिस सुरक्षा के बीच लखनऊ लाया गया।
आज विधान परिषद में सभापति ओम प्रकाश शर्मा ने बृजेश सिंह को MLC पद की दिलाई शपथ। बृजेश सिंह की छवि एक माफिया डॉन की है और वाराणसी सीट से उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भारी जीत दर्ज की थी। बाकी 35 नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों को पहले ही शपथ दिलाई जा चुकी है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बृजेश को वापस सहारनपुर जेल ले जाया जाएगा।