[nextpage title=”डबल सीएम” ]
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगभग 14 साल बाद बन चुकी है. इसके साथ ही भाजपा द्वारा योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया था. लेकिन अब यूपी में दो मुख्यमंत्री बना दिए गए हैं.
यूपी में हुए दो सीएम:
[/nextpage]
[nextpage title=”डबल सीएम” ]
- लखनऊ के चौक इलाके में ये शिलापट लगा है जिसमें बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.
- लखनऊ में नगर निगम ने एक शिलापट लगाया है जिसमें दिनेश शर्मा (dinesh sharma) को सीएम बताया गया है.
- इसमें सीएम योगी का भी नाम है मगर उनके साथ ही दिनेश शर्मा को सीएम बताया गया है.
नगर निगम की लापरवाही ने दिया यूपी को दूसरा सीएम:
- इसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह का नाम भी शामिल है.
- इस घटना के सामने आने से अधिकारियो की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.
https://youtu.be/9OFOOHXsUVY
शिलापट के सामने ट्राली खड़ी कर लीपापोती की कोशिश:
- शिलापट में लापरवाही सामने आने पर अब विभाग के हाथ-पांव फुल गए हैं.
- हालात ये हैं कि शिलापट के सामने बिजली विभाग की ट्राली खड़ी की गई है ताकि शिलापट दिखाई न दे.
- विभाग ने लीपापोती करने की पूरी कोशिश की है ताकि किसी को पाता न चले.
- ट्राली और शिलापट के बीच दूरी इतनी रखी गई है ताकि कोई उस शिलापट को सामने से न देख सके.
- शिलापट में दिनेश शर्मा (dinesh sharma) को सीएम बना दिया गया है जबकि योगी आदित्यनाथ भी सीएम हैं.
- ये लापरवाही सामने आने पर अब वहां सन्नाटा पसरा है.
- इस बाबत कोई बोलने को तैयार नहीं है.
- कोई राहगीर तक इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बच रहा है.
- वहीँ विभाग की लापरवाही के बाद कोई बोलने को तैयार नहीं है और वहां कोई दिखाई नहीं दे रहा है.
[/nextpage]