उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला में बुधवार की रात दो सगे भाइयों की हत्या के विरोध में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था। इलाके में भारी संख्या में कई थानों और पड़ोसी जिलों की पुलिस और पीएसी तैनात की गई थी। कौहड़ौर बाजार में इन व्यापारी भाइयों की हत्या के विरोध में लोगों ने बुधवार को सड़क जाम कर दिया था। प्रदर्शनकारी लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग पर अड़े थे। डीएम के साथ ही एसपी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन आक्रोशित लोगों का कहना थे कि जब तक सीएम नहीं आएंगे तब तक हम लोग हटने वाले नहीं हैं। एसपी ने जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
दो व्यापारी की हत्या का मामला:
लेकिन 18 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं। भरे बाजार में कल दो भाईंयों की हत्या हुई थी। अपराधियों को पकडऩे के लिए टीमें लगी हैं। आईजी और कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है।
रंगदारी मांगने को लेकर दो भाईयों की हत्या हुई थी। दहशत फैलाने के लिए की गई है दोनों की हत्या।
प्रतापगढ़ में पुलिस लगातार फेल हो रही है:
कई महीनों से प्रतापगढ़ अपराध की आग में जल रहा है। प्रतापगढ़ में अपराधियों से जनता परेशान है। किसी भी चौराहे पर गोली मार कर बदमाश भाग जा रहे हैं।
पुलिस किसी भी हत्या का खुलासा नहीं कर पा रही है। प्रतापगढ़ में राजनीतिक संरक्षण में हो रहा अपराध। राजनीतिक संरक्षण के अपराधियों से जनता परेशान। प्रतापगढ़ में लापरवाह पुलिस वालों की फौज।