उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के म्योरपुर थाना क्षेत्र के कांचन गांव में रविवार सुबह एक वृद्ध दंपति की गला काटकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। दंपति का शव जंगल में बने उनके कच्चे मकान के अंदर से बरामद हुआ। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक दंपत्ति के बेटे का कहना है कि कुछ दिनों पहले ही गांव के एक व्यक्ति ने अपने बेटे की मौत उनके झाड़-फूंक की वजह से होने का आरोप लगाते हुए, उनकी हत्या कर देने की धमकी दी थी। जिसकी तहरीर उन्होंने थाने पर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
काचन गांव में आज एक वृद्ध दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई बताया जाता है कि मामला झाड़-फूंक और अंधविश्वास से जुड़ा है। मृतक के बेटे रामदुलारे का कहना है की कुछ दिनों पहले गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने बेटे की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी हत्या कर देने की धमकी दी थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी अवधेश सिंह ने बताया कि दंपति की धारदार हथियार से हत्या की गयी है। पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।

ये भी पढ़ें-

काशी की सड़कों पर निकलकर पीएम मोदी ने लिया बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद

यूपी में 50 माइक्रोन तक पतली पॉलीथिन प्रतिबंधित, जुर्माना और जेल का भी प्रावधान

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का एप्प: RPF कंट्रोल रूम में लाइव दिखेगी घटना

स्मार्ट सिटी की कार्यशाला: तीन दिन तक होटलों में कमरा मिलना मुश्किल

सिल्वर लाइन अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरकर BBD के मेडिकल छात्र की मौत

संभल: महिला से गैंगरेप के बाद मंदिर की यज्ञशाला में जिंदा जलाया

मथुरा: खड़े ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत

पचासों लोगों की जान बचाने वाले रक्त दानवीर से भी खून के लिए पैसे मांगे

संभल: गैंगरेप के बाद महिला की हत्या, एसपी ने उजागर की पहचान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें