उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला में मंगलवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर बेखौफ बदमाशों ने पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग गोलियों की तड़तड़ाहट से घरों में दुबक गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े पुलिस चौकी के पास हुई घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस इस घटना को प्रथमदृष्टया पारिवारिक रंजिश मानकर पड़ताल कर रही है। पुलिस को मौके से कई खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। फ़िलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, दादरी कोतवाली क्षेत्र के चिटहेरा गांव में रहने वाले दंपत्ति वेदराम और उनकी पत्नी की मंगलवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या कर गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक वेदराम और उनकी पत्नी गांव से बाहर रहते हैं। दोनों आज ही अपने गांव आये हुए थे उनके घर में होने की सूचना पाकर असलहों से लैस 5 बदमाश घर में घुस गए और दंपत्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। फायरिंग के दौरान गोली लगने सी दोनों पति-पत्नी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत मच गई और लोग इधर उधर जान बचाकर भागने लगे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तब तक हमलावर मौके से हवा में असलहे लहराते हुए भाग गए।
पुलिस चौकी के निकट हुई इस दुस्साहसिक वारदात से लोग भयभीत हैं। हत्या का आरोप मृतक के सगे भतीजे पर लगा है। बताया जा रहा है घटना को रंजिश में पुराने घर में अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी भतीजे के भाई की पहले हत्या की जा चुकी है जिसका आरोप मृतक वेदराम के बेटे पर है। बताया जा रहा है इसी मुद्दे पर घेर में पंचायत हो रही थी।इस दौरान मौके पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल इस डबल मर्डर की घटना के मामले में पुलिस ने हत्या का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।
………………………………………………………………………………..
Web Title : double murder: husband wife shot dead in Greater Noida
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
………………………………………………………………………………..