राजधानी में लगातार हो रहा (lucknow police) अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को डीजीपी ने पुराने लखनऊ का निरीक्षण किया तो पूरे शहर की पुलिस अपना पॉवर दिखाने के लिए वहां इकठ्ठा रही।

  • तब तक तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक प्रापर्टी डीलर ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।
  • हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।
  • गोली लगने से महिला खून से लथपथ होकर जमीन में गिर गई।
  • घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

ये भी पढ़ें- सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में लूट की सूचना से हड़कम्प!

  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में महिला को लेकर ट्रॉमा सेंटर गई यहां पहुंचने से पहले ही उसकी सांसे थम गईं।
  • तब तक आरोपी मौके से भाग गया।
  • वहीं माल थाना क्षेत्र में एक किसान की पीट-पीटकर हुई निर्मम हत्या से भी हड़कंप मच गया।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों,मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  • पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
  • लेकिन अभी तक हाईटेक पुलिस ने हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा पाया है।
  • पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारे पुलिस के शिकंजे में होंगे।

ये भी पढ़ें- नगर निगम के प्रचार अधीक्षक जोन-8 को फोन पर दी गई धमकी

ताल कटोरा में पत्नी को गोली से उड़ाया

  • पहली घटना तालकटोरा थाना क्षेत्र के आलमनगर अशोक विहार की है।
  • यहां रहने वाले प्रपर्टी डीलर नरेश राठौर अपनी पत्नी ने अपनी पत्नी मुनि राठौर (28) और एक 5 माह का बच्चा के साथ रहता है।
  • थाना प्रभारी विजयसेन के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे नरेश ने अज्ञात कारणों से अपनी पत्नी के ठुड्डी में गोली मारकर हत्या कर दी।
  • इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • पड़ोसियों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
  • आरोपी अभी फरार है।
  • जिसकी गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
  • अभी तक तक यह कन्फर्म नहीं हो पाया है कि गोली लाइसेंसी असलहा या अवैध से मारी गई।
  • यह आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद ही पता चल पायेगा।
  • इस घटना के बाद से पांच माह के बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया।

ये भी पढ़ें- पेशी पर आयी बलात्कार पीड़िता को आरोपी ने पीटा!

माल में किसान की निर्मम हत्या

  • वहीं दूसरी घटना माल थाना क्षेत्र के नारायण पुर गांव की है।
  • यहां रहने वाले 55 वर्षीय विश्राम यादव को गांव के बाहर शराब पिलाने के बाद किसी बात को लेकर अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
  • ग्रामीणों के अनुसार बुजुर्ग को पहले हत्यारों ने बेरहमी से पीटा फिर गाला दबाकर हत्या कर दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • (lucknow police) पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- भूतपूर्व सैनिकों की समस्याएं लेकर राज्यपाल से मिले रालोद नेता!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें