Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दहेज के लिए विवाहिता को खौलता तेल डालकर जलाया, यूरिन पिलाई

dowry harassment: woman burnt from boiled oil Forced Drink Urine

dowry harassment: woman burnt from boiled oil Forced Drink Urine

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला में युवती को जिंदा जलाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि कानपुर जिला में एक विवाहिता के साथ उसके ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। विवाहिता की जिंदगी पिछले कुछ माह से ऐसी हो गई थी कि जो सुनता है उसकी रूह काप जाती है। आरोप है कि महिला को उसका पति दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। उसे टॉयलेट में बंद करके रखता था।

इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि विवाहिता को यूरिन तक पिलाया गया। इससे भी जब दहेज लोभियों का जी नहीं भरा तो विवाहिता के ऊपर खौलता हुआ गर्म तेल डालकर जला दियाl जब मामले की जानकारी किसी तरह विवाहिता के मायके पक्ष को मिली तो वो किसी तरह वाद विवाद कर महिला को मायके ले गए। इस मामले में जब महिला के घरवालों ने प्रताड़ना की शिकायत पुलिस से की तो स्थानीय थाने की पुलिस ने कहा कि इसमें कुछ नहीं हो सकता है यह तो घर-घर की कहानी है। ये कहकर पुलिस ने पीड़ितों को चलता कर दिया।

दहेजलोभियों की प्रताड़ना सुनकर उड़ जायेंगे होश

जानकारी के मुताबिक, बाबू पुरवा कोतवाली स्थित बगाही भट्टा में रहने वाले देश राज सविता मजदूरी करते हैं। वह परिवार में पत्नी मुन्नी तीन बेटिया सन्नो, मीना, रीना दो बेटे सुभाष और आकाश के साथ रहते हैं। देशराज सविता की तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। इनकी सबसे छोटी बेटी रीना की शादी 21 नवम्बर 2015 को नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास में रहने वाले श्याम सुन्दर के बेटे रिंकू से हुई थी। रिंकू खुद का लोडर चलाता है और सटरिंग का काम करता है उसके दो बच्चे हैं।

परिजनों को बेइज्जत करके भगा देते थे ससुरालीजन

आरोप है कि रीना की सास सुनीता, ससुर श्याम सुन्दर और पति रिंकू दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते हैं। ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज़ की मांग करते थे। जब दहेज़ की डिमांड पूरी नहीं हुई तो उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ससुराल पक्ष के लोगों ने तीन माह से रीना की बात उसके माता पिता से नहीं कराइ थी। जब उसके माता पिता ससुराल जाते थे तो उन्हें बेइज्जत कर वहा से भगा दिया जाता था।

टॉयलेट में बंद करके पिलाते थे यूरिन

पीड़िता ने बताया कि मुझे मेरी सास, ससुर व पति जूते, चप्पल व लाठी डंडे से मारते थे। हफ्तों तक टॉयलेट में बंद करके रखते थे। इसके साथ ही तीन-तीन दिनों का बासी खाना खिलाते थे। बच्चो से नहीं मिलने देते और पानी तक नहीं पिलाते थे। आरोप है कि एक दिन उसे प्यास लगी तो उसने पानी मांगा तो दहेज़ लोभियों ने उसे जबरन यूरिन पिला दी। इतना ही नहीं विवाहिता की सास ने उसके ऊपर खौलता हुआ तेल डालकर जला दिया।

विवाहिता के शरीर पर कई गहरे घाव

पीड़िता के फूफा राम शंकर के मुताबिक, बेटी की शादी तीन साल पहले की गई थी। जो भी संभव था दहेज दिया गया था। लेकिन आज भी ससुराल पक्ष के लोग दहेज़ की मांग करते हैं। दहेज की वजह से हमारी बेटी को बंधक बना रखा था। किसी तरह से मोहल्ले वालों की मदद से बेटी को छुड़ाकर लाये हैं। जिसके शरीर में इतने घाव है कि जिसे देखकर हम बहुत आहत हैं। वो बेटी को ट्वायलेट में बंद कर देते थे तीन-तीन दिनों तक बंद रखते थे l वहां पर बच्ची तीन-तीन दिनों तक वहा बंद रहेगी तो क्या खाएगी क्या पीयेगी यह आप लोग खुद समझ सकते हैं। खौलता हुआ तेलडाल कर उसे जलाया गया है। हम लोग नौबस्ता थाने गए तो पुलिस ने हमारी एप्लिकेशन नहीं ली। पुलिस ने कहा इसमें कुछ नही होगा यह तो हर घर की कहानी है।

ये भी पढ़ें-पुलिस बनी बाराती और महिला थाने में करा दी प्रेमियों की शादी

……………………………………………………………………………….
Web Title : dowry harassment: woman burnt from boiled oil Forced Drink Urine
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
………………………………………………………………………………..

ये भी पढ़ें- पुलिस बनी बाराती, कोतवाल ने दो प्रेमियों की थाने में कराई शादी

Related posts

विषाक्त भोजन खाने से दो दर्जन छात्राओं की तबियत बिगड़ी, बीमार छात्राओं को सीएचसी पर कराया गया भर्ती, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय तेंदुआइकला की है छात्राएं, छात्राओं की तबियत खराब होने से मचा हड़कंप, राजेसुल्तानपुर थानाक्षेत्र का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सूबे की राजधानी के कई इलाकों में आज बिजली की कटौती, अनुरक्षण के चलते रहेगी समस्या!

Divyang Dixit
9 years ago

एक क्लिक पर देखिये लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र में कितने वोटर!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version