Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अब पोस्‍टर के जरिये नोट पर अंंबेडकर की फोटो छापने की हो रही मांग

उत्‍तर प्रदेश के पिछले कुछ दिनों से पोस्‍टरो के जरीये एक अलग किस्‍म की जंंग चल रही है। तमाम पार्टियों के कार्यकर्ता अपने अपने नेता के सपोर्ट में दूसरी पार्टियों के नेताओं का मजाक बनाते हुए सार्वजनिक स्‍थानों पर इन पोस्‍टरों को लगवा रहे है। इन पोस्‍टरों के जरीये कभी राहुल गांधी की मजाक बन रहा है तो कभी औवेसी को लेकर मजाक बनाया जा रहा है।

इन पोस्‍टर विवाद में ताजा मामला इलाहाबाद का है जहां एक ऐसा पोस्‍टर लगाया गया है जिसमें भारतीय मुद्राओं में बाबा भीम राव अंबेडकर का फोटो छापने की मांग की गई है। सबसे अजीब बात ये है कि ये मांग सीधे प्रधानमंत्री मोदी से की गई है।
गौरतलब है कि इलाहाबाद के सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर इलाहाबाद के सोनकर समाज की तरफ पोस्टर लगाकर ये मांंग की गई है कि भारतीये नोटो पर महात्‍मा गांंधी की जगह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्‍वींर लगाई जाये। इस समाज ने जो पोस्‍टर लगाया है उस पोस्टर में हजार रुपये के नोट पर एक तरफ गांधी जी की और दूसरी तरफ अंबेडकर की तस्वीर लगाई गई है।
इस पोस्‍टर पर ये नारा भी लिखा गया है ‘भारत के दलितों की यही पुकार, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का भारतीय मुद्राओं पर हो अधिकार, माननीय प्रधानमंत्री जी से यही पुकार’।

अापको बताते चले कि इलाहाबाद में इन दिनों ऐसे पोस्टर की बहार है। आए दिन अलग-अलग लोगों और संस्थाओं की तरफ से कई मुद्दों पर पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

Related posts

BJP विधायक का विवादित बयान: ‘भारत के अधिकांश मुस्लिम पाकिस्‍तान परस्‍त’

Shivani Awasthi
6 years ago

मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दर्जन से अधिक बेरोजगारों से 22 लाख की ठगी!

Sudhir Kumar
7 years ago

बीमार पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखने से मना किया तो पति ने की आत्महत्या

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version