उत्तर प्रदेश के पिछले कुछ दिनों से पोस्टरो के जरीये एक अलग किस्म की जंंग चल रही है। तमाम पार्टियों के कार्यकर्ता अपने अपने नेता के सपोर्ट में दूसरी पार्टियों के नेताओं का मजाक बनाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर इन पोस्टरों को लगवा रहे है। इन पोस्टरों के जरीये कभी राहुल गांधी की मजाक बन रहा है तो कभी औवेसी को लेकर मजाक बनाया जा रहा है।
इन पोस्टर विवाद में ताजा मामला इलाहाबाद का है जहां एक ऐसा पोस्टर लगाया गया है जिसमें भारतीय मुद्राओं में बाबा भीम राव अंबेडकर का फोटो छापने की मांग की गई है। सबसे अजीब बात ये है कि ये मांग सीधे प्रधानमंत्री मोदी से की गई है।
गौरतलब है कि इलाहाबाद के सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर इलाहाबाद के सोनकर समाज की तरफ पोस्टर लगाकर ये मांंग की गई है कि भारतीये नोटो पर महात्मा गांंधी की जगह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वींर लगाई जाये। इस समाज ने जो पोस्टर लगाया है उस पोस्टर में हजार रुपये के नोट पर एक तरफ गांधी जी की और दूसरी तरफ अंबेडकर की तस्वीर लगाई गई है।
इस पोस्टर पर ये नारा भी लिखा गया है ‘भारत के दलितों की यही पुकार, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का भारतीय मुद्राओं पर हो अधिकार, माननीय प्रधानमंत्री जी से यही पुकार’।
अापको बताते चले कि इलाहाबाद में इन दिनों ऐसे पोस्टर की बहार है। आए दिन अलग-अलग लोगों और संस्थाओं की तरफ से कई मुद्दों पर पोस्टर लगाए जा रहे हैं.