पिछले दिनों जीवन ज्योति अस्पताल के एमडी रहे डॉ. अश्विनी कुमार बंसल की ताबड़तोड़ गोली मारकर हुई हत्या के विरोध में सोमवार को पूरे प्रदेश के निजी अस्पतालों की ओपीडी में डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं। यह हड़ताल सुबह 10 बजे से शुरू हुई है और शाम पांच बजे तक चलेगी। इस दौरान ओपीडी बंद रहेगी। इस दौरान पैथॉलजी और अन्य मेडिकल सेवाएं भी बंद रहेंगी, हालांकि डॉक्टर इमरजेंसी सेवाएं बहाल हैं।
काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध
- इंडियन मेडिकल असोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. आरएन टंडन के मुताबिक सोमवार शाम छह बजे पूरे प्रदेश में विरोध स्वरूप कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
- मंगलवार को पूरे देश के निजी अस्पतालों के डॉक्टर सुबह 11 बजे से 2 बजे तक सांकेतिक विरोध करेंगे और इसके बाद पूरे दिन काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।
- डॉक्टर सीबीआई जांच की मांग, जिसमें डाक्टरों की सुरक्षा, डॉ बंसल के परिवार की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
- इसके अलावा डॉक्टरों की मांग है कि सभी नर्सिंग होम के आसपास संबंधित थानों की फोर्स गश्त करें।
- चुनाव के बाजवूद डॉक्टरों के लाइसेंसी असलहे जमा करवाने से पहले उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
- बता दें कि 12 जनवरी को हुई डॉ. बंसल की हत्या के बाद डॉक्टरों में रोष और दहशत है।