उत्तर प्रदेश की योगी सरकार औद्योगिक नीतियों में सुधार लाने का लगातार प्रयास कर रही है. साथ ही प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश के पिछड़े इलाकों में भी औद्योगीकरण को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने में लगी हुई है. इसी क्रम में रविवार 14 मई को राजधानी लखनऊ स्थित एनेक्सी में दोपहर 12 बजे औद्योगिक नीतियों को लेकर मंत्री समूह की बैठक आयोजित की गई है.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा करेंगे बैठक की अध्यक्षता-
- औद्योगिक नीतियों को लेकर आज राजधानी लखनऊ में मंत्री समूह की बैठक आयोजित की गई है.
- जिसकी अध्यक्षता सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा करेंगे.
- ये बैठक एनेक्सी में आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी.
- इस बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के साथ ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीकांत शर्मा तथा कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी शामिल होंगे.
- बैठक के दौरान नई औद्योग नीति के तहत पिछड़े इलाकों के औद्योगीकरण पर जोर देने को लेकर चर्चा की जाएगी.
- साथ प्रदेश के पूर्वांचल, मध्यांचल तथा बुंदेलखंड में निवेशकों को 300 प्रतिशत इंसेंटिव देने पर भी चर्चा होगी.
- इससे अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति की भागीधारी भी बढ़ेगी.
- इस के अलावा सरकार महिलाओं को अवसर देने वाले निवेशकों को भी प्रोत्साहित करेगी.
- साथ ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को बढ़ावा देने वालों को भी सरकार प्रोत्साहित करेगी.