Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अाम्बेडकर का नाम लेने वाले ही नहीं दे रहें सम्मानः दिनेश शर्मा

dinesh sharma

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि एक साल में दलितों और असहाय लोगों के साथ सरकार हमेशा साथ खड़ी रही। शिक्षा विभाग में भी सरकार ने सीधे काम करने का काम किया। हम जब अाम्बेडकर की जयंती मना रहे है तब यह कहना जरूरी है कि अाम्बेडकर का नाम लेने वाले ही अाम्बेडकर जी को सम्मान नहीं दे पाई है। हमने अाम्बेडकर जी को सम्मान देने का काम किया है।

दलितों के साथ सरकार हमेशा साथ खड़ी रही

दलित उद्योगपतियों को लिए अलग से काम किया गया है, यह तक बैंक को भी दो दलित को बीमा देने का निर्देश दिया गया।
एक साल में दलितों और असहाय लोगों के साथ सरकार हमेशा साथ खड़ी रही। शिक्षा विभाग में भी सरकार ने सीधे काम करने का काम किया। हम जब अाम्बेडकर जी की जयंती मना रहे है तब यह कहना जरूरी है कि अाम्बेडकर जी का नाम लेने वाले ही अाम्बेडकर जी को सम्मान नही दे पाई है । हमने अाम्बेडकर जी को सम्मान देने का काम किया है।

दलित उद्योगपतियों को लिए अलग से काम किया गया है, यह तक बैंक को भी दो दलित को बीमा देने का निर्देश दिया गया।
हम शिक्षा स्वास्थ्य व पेयजल की स्थित अच्छी हो इसके लिए हमारी सरकार ने योजना बनाई, खास खर वहाँ काम हुआ जहां दलित लोग अधिक है।

अाम्बेडकर जी की नीति को कमजोर करने का काम कर रहे हैं कुछ लोग

स्टार्टअप योजना में भी इस बात का ध्यान रखा गया है कि सभी मुख्यधारा से जोड़े जा सके। हम सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ काम कर रहे है। वहीं कुछ लोग अाम्बेडकर जी की नीति को कमजोर करने का काम कर रहे है । कुछ लोग प्रदेश में बाबा साहब की नीति को कमजोर करने का काम कर रहे है ।

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों के समय क्राइम ग्राफ कितना बड़ा था, गायत्री प्रजापति साफ इसका उदाहरण हैं। महिला की शिकायत के बाद भी बिना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के fir नही लिखी गई थी। लोग अपने उदाहरण भूल जाते है ।

हमारी सरकार ने कभी किसी का पक्ष नही लिया है , विधायक कुलदीप सिंह के मामले पर सत्ता पक्ष के विधायक के भाई को भी गिरफ्तार किया गया है , sit की जांच के बाद cbi को तुरंत सुपुर्दगी दी, विधायक की गिरफ्तारी भी हो गई है। यह सब इसका उदाहरण की सरकार लगतार काम कर रही है।

आज सरकार छोटी सी भी घटना पर रिपोर्ट दर्ज करती है । जिसके चलते आज दलित संमाज के ऊपर अत्यचार के ग्राफ में कमी आई है ।
सरकार ने हर feild में काम किया है । किसानों से लेकर युवाओं तक सबके लिए सरकार काम कर रही है ।

ना हो एक भी दलित का उत्पीड़न

हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट है। एक भी दलित का उत्पीड़न न हो इसका निर्देश मुख्यमंत्री योगी ने दिया है। इस देश मे सिर्फ बाबा साहब की नीति पर अगर किसी ने काम किया है तो वह सिर्फ बीजेपी ने किया है । राष्ट्रपति अति दलित व प्रधानमंत्री अति पिछड़े से जब तक है तब तक किसी भी दलित या पिछडो पर कोई अन्याय नही हो सकता । वैसे तो राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री किसी जाति का नही होता ।

पिछली सरकार को पहले अपने काम को देखना चाहिए , फिर हम पर आरोप लगाए। cbi जांच में हर पहलू की जांच हो रही है । अखिलेश यादव के बयान की राज्यपाल क्यों चुप हैं पर इस समय सरकार ख़ुद त्वरित काम करने का काम करते है इस वजह से अभी राज्यपाल जी को कुछ लिखना नहीं पड़ता।

ये भी पढ़ेंः जो दलितों से टकरायेगा वो, चूरचूर हो जायेगा: बाबा साहब की जयंती में लगे नारे

ये भी पढ़ेंः स्वर्ण पदक विजेता पूनम यादव सहित परिवार पर हमला

Related posts

पिहानी कोतवाली में जमकर भ्रष्टाचार-रिश्वतखोरी कर रहे इंस्पेक्टर, भाजपा विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

Sudhir Kumar
5 years ago

सण्डीला पुलिस की हैरतअंगेज हरकत-उन्नाव रोड पर घरों के बाहर खड़े वाहनों में सूजा भोंक किया पंचर

Desk
3 years ago

फुटबॉल खिलाड़ियों का महाराष्ट्र में जलवा, उड़ीसा की फुटबॉल टीम को हराकर जीता गोल्ड, यूनाइटेड इंडिया गेम्स एसोसिएशन की ऑल इंडिया चैंपियनशिप में क्या था प्रतिभाग, बागपत पहुंचने पर टीम का किया गया ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं से जोर-दार स्वागत, बागपत में जश्न का माहौल.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version