गुरुवार को डॉ. जयदीप सरकार ने महानगर स्थित घर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। लेकिन मामले में घरवालों ने लीपापोती करके हत्या को आत्महत्या दर्शाने में लगे रहे। जब पोस्टमार्टम रिर्पोट आई तब उनका झूठ उजागर हुआ। इसी कारण पुलिस के निशाने पर कई पुलिस वाले हैं।
आखिर क्यों परिजनों ने तीन घण्टे बाद दी सूचना
- इतना ही नहीं पुुलिस यह भी जांचा कि आखिर क्यों परिजनों ने हत्या के तीन घण्टे बाद भी पुलिस को सूचना नहीं दी और कहां से उनके पॉकेट में सुसाईड नोट मिला।
- इन सब बिन्दूओं पर जांच करते हुए एसपी ट्रान्सगोमती दुर्गेस कुमार ने बताया कि कई लोग संदेह के घेरे में है, जिसपर पुलिस जांच कर रही है जल्द ही आरोपी पुलिस के गिर त में होंगे।
- बता दें कि एक गोली बाएं कान के ऊपर मारी गई, जो दाएं कान के ऊपर से बाहर निकल गई, जबकि रिवाल्वर सटाकर दूसरी गोली माथे के लगभग बीचों-बीच मारी गई थी।
- यह गोली पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टरों को सिर में ही मिली है। देर रात हुए पोस्टमॉर्टम के बाद घरवालों की वह बात गलत साबित हुई जिसमें उन्होंने सुसाइड की बात कही थी।
- एक्सपर्ट बताते है कि सुसाइड करने वाला कभी भी खुद को सिर और माथे जैसे जगहों पर दो गोली मार ही नहीं सकता।
- एसपी ट्रांस गोमती दुर्गेश कुमार के अनुसार अभी पीएम रिपोर्ट उन्हें मिली नहीं है।
- शाम तक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- फिलहाल फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्या जुटाए है जो केस की गुत्थी सुलझाने में अहम रोल निभाएंगे।
- इसके अलावा उनके पास से मिले सुसाइड नोट, रिवाल्वर की भी जांच कराई जाएगी।
यह था पूरा मामला
- बता दें कि कल शाम इरा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर जयदीप सरकार को उनके महानगर स्थित आवास की छत पर गोली मारी गई थी।
- घरवालों जयदीप को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उन्घ्हें मृत घोषित कर दिया था।
- घटना के करीब तीन घंटे बाद जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को घरवालों ने बताया था कि जयदीप के पिता डॉ. एआर सरकार, जयदीप की पत्नी व अन्य परिजन नीचे ही थे।
- जबकि उनके भाई सुदीप घर में मौजूद नहीं थे। तभी जयदीप छत पर पहुंचे और उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली।
- इंस्पेक्टर महानगर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना शाम साढ़े पांच बजे हुई थी, जबकि पुलिस को करीबी दो घंटे बाद इसकी सूचना दी गई।
- डॉ. जयदीप के भाई डॉ. सुदीप ने उनके छत पर सुसाइड करने की बात बताते हुए तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही थी।
- मामला राजधानी के बड़े परिवार से जुड़ा होने के चलते पुलिस फिलहाल फूंक-फूंककर कदम रख रही है।