राजधानी के ठाकुरगंज में रहने वाले एक डॉक्टर का शव पक्के पुल पर खड़ी उनकी ही कार में मिलने से हड़कंप मच गया। उन्हें देखकर आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस डॉक्टर को कार से निकालकर ट्रॉमा सेंटर ले गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। (Dr.Mesam Rizvi)
लूट का विरोध करने पर किसान की गोली मारकर हत्या
क्या है पूरा मामला?
- थाना प्रभारी ठाकुरगंज ने के अनुसार, सरफराजगंज ठाकुरगंज निवासी डॉ.मीसम रिजवी (42) लो ब्लड प्रेशर से पीड़ित थे।
- उनकी जेब से बेहोशी के इंजेक्शन मिले हैं। प्रथम दृष्टया मौत बेहोशी की दवा के अधिक डोज के चलते ही लग रही है।
- उनके हाथ में वीगो भी लगी थी, जिससे दवा चढ़ाई जाती है।
- साथ ही कार से दो खाली सिरिंज भी मिली हैं।
- आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
- उनके परिवार में बेटी बरहा, बेटा दानियाल पत्नी जरीना समेत अन्य लोग हैं।
रंगदारी न देनें पर युवक को गुंडों ने पीटकर किया अधमरा
घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
- घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डॉक्टर के परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
- स्थिति यह थी कि कोई भी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
- पत्नी जरीना को तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनके पति अब नहीं रहे। (Dr.Mesam Rizvi)
- डॉक्टर मीसम सरफराजगंज मुहल्ले में एरा मेडिकल कॉलेज के पास में ही रहते थे।
लखनऊ में 11 जुआरी गिरफ्तार, 3.96 लाख कैश बरामद
युवक की हत्या की सूचना से मचा हड़कंप
- पुलिस को किसी ने गोमती नदी पर बने नए पुल पर कार में हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना दी तो ठाकुरगंज थाने में हड़कंप मच गया।
- आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची और मामला संदिग्ध देखकर राहत की सांस ली।
- अभी तक घरवालों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है।
- उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बोलेंगे।
- पुलिस जहरखुरानी समेत अन्य पहलुओं पर भी छानबीन कर रही है। (Dr.Mesam Rizvi)