पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ‘ऑल टीचर इम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन’ (अटेवा) के तत्वावधान में प्रदेश भर से आये हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बुधवार को पुलिस को चकमा देकर घेराव करने निकल पड़े। पुलिस ने शक्तिभवन के पास उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोका लेकिन वह उसे तोड़ते हुए निकल गए। पुलिस ने उन पर बम्पर लाठीचार्ज किया भगदड़ में घायल कुशीनगर के रहने वाले डॉ. राम आशीष सिंह की मौत हो गई जबकि काशगंज के नीरज प्रकाश, बिजनौर निवासी प्रदीप कुमार, मैनपुरी निवासी ओंकार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए सभी का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों की लाल और नीली बत्ती भी तोड़ दी। कार्यकर्ताओं ने एएसपी पूर्वी शिवराम यादव और सीओ हजरतगंज अशोक कुमार वर्मा पर लाठी चलवाने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सभी शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन सीओ ने लाठीचार्ज करवा कर स्थिति खराब कर दी। पुलिसकर्मियों ने महिलाओं से भी अभद्रता की इस दौरान महिला पुलिस मौजूद नहीं थी।
[ultimate_gallery id=”34419″]