शादी के दौरान ही पति के साथ जीने मरने की कसमें खाने वाली एक पत्नी अपने पति को किडनी देकर इतिहास के पन्नों पर नाम दर्ज कराने जा रही है। बता दें सोमवार को डॉ.राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में पहला किडनी प्रत्यारोपण होगा। प्रत्यारोपण के लिए संस्थान में सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। बताया जा रहा है कि संस्थान में पहला किडनी प्रत्यारोपण बाराबंकी के एक मरीज का किया जाएगा। इस मरीज को उसकी पत्नी किडनी देगी।
डॉ.ईश्वर दयाल के नेतृत्व में होगा किडनी प्रत्यारोपण
- डॉ.राम मनोहर लोहिया संस्थान में पहली बार होने वाले किडनी प्रत्यारोपण के दौरान डॉक्टरों की टीम में संस्थान के नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ.अभिलाश चंद्रा, यूरोलॉजी में डॉ.आलोक श्रीवास्तव, डॉ.ईश्वर दयाल शामिल है।
- संस्थान से प्रत्यारोपण डॉ.ईश्वर दयाल के नेतृत्व में किया जाएगा।
- वहीं डॉ.आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रांसप्लांट की तैयारी की जा रही है।
- 12 या 13 को प्रत्यारोपण शेड्यूल किया गया है।
- संभवत: सोमवार को प्रत्यारोपण शुरू होगा।
- प्रत्यारोपण में पीजीआई के निदेशक डॉ.राकेश कपूर को शामिल किया जाना था, लेकिन उनके बदले वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ.अनीश श्रीवास्तव और डॉ.संजीत आएंगे।
- पहले किडनी प्रत्यारोपण से संस्थान का नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें