डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr Shakuntala Misra) का पहला स्थापना दिवस मंगलवार 19 सितंबर 2017 को मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ दीप जलाकर किया गया।
IIPM के संस्थापक प्रो. अरिंदम के खिलाफ वारंट जारी
- स्थापना दिवस में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री थावर चन्द्र गहलोत मौजूद रहे।
- स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल राम नाइक ने की।
- इस मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर, अखिल भारतीय कल्याणकारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य इंद्रेश कुमार, विवि के कुलपति प्रो. डॉ. निशीथ राय, डॉ अशोक बाजपेई सहित कई लोग मौजूद रहे।
- स्थापना दिवस पर विवि के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शिक्षिका ने मासूम छात्रा को डंडे से पीटा, हालत गंभीर
राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी हुआ आयोजन
- राज्यपाल ने कार्यक्रम में आये हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना 19 सितम्बर 2008 को हुई थी।
- दिव्यांगजनों को उच्च शिक्षा देने के उद्देश्य से स्थापित डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में करीब पांच हजार विद्यार्थी हैं।
- समावेशी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें 900 दिव्यांगजन हैं।
- विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. एपी तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में जल्द ही डेफ कॉलेज, मॉडल स्कूल और समेकित विद्यालय (कक्षा 6 से 12 तक) जल्दी ही शुरू होंगे।
- इस मौके पर ‘समावेशी भारत, समावेशी शिक्षा’ विषय पर एक दिवसीय गोष्टी का भी आयोजन किया गया।
- कार्यक्रम (Dr Shakuntala Misra) में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।
बटला हाउस 9वीं बरसी: ‘लोकतंत्र पर बढ़ते सरकारी हमले’
लखनऊ में चोरी की 43 गाड़ियों के साथ 4 वाहन चोर गिरफ्तार
तस्वीरें: PGI में 10 मिनट पर Rs 1.30 लाख की लूट
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें