उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद अब भोजपुरी भाषा को और भी बढ़ावा मिला है. इसी के चलते अब छात्र पूर्वी उत्तर प्रदेश में बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा से डॉ. शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में एमए भोजपुरी व सार्टिफिकेट इन भोजपुरी कोर्स की पढ़ाई कर सकेंगे.
आर्थिक मदद देने के लिए विवेकाधीन कोष बनाने पर लगी मुहर-
- डॉ. शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कार्यपरिषद की बैठक की गई.
- जिसमे कई नए पाठ्यक्रम चलाये जाने को हरी झंडी दी गई.
- जिसके तहत विश्वविद्यालय में अब एमए भोजपुरी व सार्टिफिकेट इन भोजपुरी कोर्स पढ़ाया जायेगा.
- जबकि कॉलेज आफ डेफ में बीवोक इन ग्राफिक्स एंड एनिमेशन कोर्स शरू किया जा रहा है.
- बता दें की इसके लिए शिक्षकों के पदों को भी मंजूरी दे दी गई है.
- इस दौरान विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. निशीथ राय ने बताया कि विश्वविद्यालय का आडिटोरियम अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा.
- इस के अलावा उन्होंने ये भी बताया की यूनिवर्सिटी में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की आर्थिक मदद के लिए विवेकाधीन कोष बनाने की बात कही गई थी.
- जिसे बनाने पर की अब मंज़ूरी दे दी गई है.
- उन्होंने ये भी कहा की असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए अब लिखित परीक्षा होगी.
- कुलपति प्रो. निशीथ राय ने बताया हर वर्ष 19 सितंबर को यूनिवर्सिटी अब अपना स्थापना दिवस मनाएगी.