लखनऊ में शहीद स्मारक पार्क के पीछे रिवरफ्रंट खराब.इस बात की पुष्टि मिले फीडबैक से हुआ.डीएम ने इसे सही कराने का आदेश दिया है.रिवर फ्रंट का पीछे का हिस्सा बहुत ही खराब लग रहा है.तीन दिन बाद यहां की मॉनीटरिंग की जाएगी यह बात खुद डीेएम ने बताई है.गोमती नदी में गिर रहे नाले को अमृत योजना के तहत उस पर काम किया जाएगा व उन्हे गोमती में गिरने से रोका जाएगा.आप को बता दे गोमती में प्रदूषण का लेवल बहुत ही बड़ चुका है.उसकी सफाई व सौन्दरीयकरण करना बहुत ही आवश्यक है.

रिवरफ्रंट की हालत खराब

 

शहीद स्मारक पार्क के पीछे रिवरफ्रंट काफी खराब था जिसका फीडबैक मिला था.पीछे का हिस्सा बहुत खराब लगता है, आने वाले 10 दिनों में सौन्दरीयकरण कराने का लक्ष्य है.तीन दिन बाद से इसकी मजिस्ट्रेट द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी .गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त करने का हमारा लक्ष्य है.गोमती नदी में जो नाले गिर रहे हैं उनको लेकर अमृत योजना के तहत उस पर काम किया जाना है.योजना तैयार हो चुकी है और प्लान जा चुका है.उसके लिए जमीन को चिन्हित किया जा रहा है. ड्रोन के माध्यम से नालों को बाहर ले जाया जाएगा.सारे प्लान तैयार हैं, मार्च तक इसकी सहमति आ जाएगी, आने वाले इस वित्तीय वर्ष में काम को पूरा कर लिया जाएगा.

डीएम ने खुद किया निरक्षण

शहीद स्मारक के पीछे रिवर फ्रंट की हालत बहुत ही खराब है,डीएम ने खुद जा कर इसका निरक्षण किया व ठोस आदेश भी दिये है,मजिस्ट्रेट के द्वारा इसकी वीडियोंग्राफी के आदेश भी देिए गये है.गोमती में बह रहे गंदे नालों को ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी इस साल यह पूरी कोशिश की जाएगी की गोमती में गंदे नालों के बहने पर पूरी तरह रोक लग सके और गौमती को प्रदूषण मुक्त किया जा सके.

अन्य खबरों के लिए क्लिक करे-  सुप्रीम कोर्ट से पद्मावत को मिली हरी झंडी, सभी राज्यों में रिलीज होगी फिल्म

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें