Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रिवरफ्रंट की हालत खराब, गोमती में बह रहे गंदे नाले

Drains falling into the river Gomti

Drains falling into the river Gomti

लखनऊ में शहीद स्मारक पार्क के पीछे रिवरफ्रंट खराब.इस बात की पुष्टि मिले फीडबैक से हुआ.डीएम ने इसे सही कराने का आदेश दिया है.रिवर फ्रंट का पीछे का हिस्सा बहुत ही खराब लग रहा है.तीन दिन बाद यहां की मॉनीटरिंग की जाएगी यह बात खुद डीेएम ने बताई है.गोमती नदी में गिर रहे नाले को अमृत योजना के तहत उस पर काम किया जाएगा व उन्हे गोमती में गिरने से रोका जाएगा.आप को बता दे गोमती में प्रदूषण का लेवल बहुत ही बड़ चुका है.उसकी सफाई व सौन्दरीयकरण करना बहुत ही आवश्यक है.

रिवरफ्रंट की हालत खराब

 

शहीद स्मारक पार्क के पीछे रिवरफ्रंट काफी खराब था जिसका फीडबैक मिला था.पीछे का हिस्सा बहुत खराब लगता है, आने वाले 10 दिनों में सौन्दरीयकरण कराने का लक्ष्य है.तीन दिन बाद से इसकी मजिस्ट्रेट द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी .गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त करने का हमारा लक्ष्य है.गोमती नदी में जो नाले गिर रहे हैं उनको लेकर अमृत योजना के तहत उस पर काम किया जाना है.योजना तैयार हो चुकी है और प्लान जा चुका है.उसके लिए जमीन को चिन्हित किया जा रहा है. ड्रोन के माध्यम से नालों को बाहर ले जाया जाएगा.सारे प्लान तैयार हैं, मार्च तक इसकी सहमति आ जाएगी, आने वाले इस वित्तीय वर्ष में काम को पूरा कर लिया जाएगा.

डीएम ने खुद किया निरक्षण

शहीद स्मारक के पीछे रिवर फ्रंट की हालत बहुत ही खराब है,डीएम ने खुद जा कर इसका निरक्षण किया व ठोस आदेश भी दिये है,मजिस्ट्रेट के द्वारा इसकी वीडियोंग्राफी के आदेश भी देिए गये है.गोमती में बह रहे गंदे नालों को ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी इस साल यह पूरी कोशिश की जाएगी की गोमती में गंदे नालों के बहने पर पूरी तरह रोक लग सके और गौमती को प्रदूषण मुक्त किया जा सके.

अन्य खबरों के लिए क्लिक करे-  सुप्रीम कोर्ट से पद्मावत को मिली हरी झंडी, सभी राज्यों में रिलीज होगी फिल्म

Related posts

आज से अपना ‘पहला वादा’ पूरा करेगी योगी सरकार!

Divyang Dixit
7 years ago

मुज़फ्फरनगर : अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Short News Desk
6 years ago

झाँसी: महिला ने डीएम ऑफिस में किया आत्महत्या का प्रयास!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version