गर्मी का मौसम आते ही प्रदेश भर में लोगों के सामने बिजली और पीने के पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है. जिसे देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार लोगों तक 24 घंटे बिजली और पीने के साफ पानी पहुँचाने की कोशिशों में लगी हुई है. ऐसे में राजधानी लखनऊ स्थित मलीहाबाद में लोगों ने भी पीने के पानी को लेकर अपनी समस्या बताई.
ये हैं पानी को लेकर लोगों की समस्या-
- लखनऊ के मलीहाबाद क्षेत्र में नगर पंचायेत द्वारा पानी पीने के लिए टंकी की व्यवस्था की गई थी.
- लेकिन ये टंकी कुछ दिनों पहले हटा दी गई.
- जिससे लोगों को ख़ासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
- लोगों का कहना है की यहाँ से टंकी हट जाने की वजह से उन्हें इस गर्मी में भी काफी दूर तक चलकर जाना पड़ता है.
- जिसके बाद उन्हें पीने का साफ़ पानी मिल पाता है.
- यहाँ के लोगों के सामने एक और बड़ी समस्या बस की है.
- लोगों का कहना है की उन्हें काम के लिए लखनऊ जाना पड़ता है.
- लेकिन यहाँ से उन्हें बस नही मिल पाती.
- मलीहाबाद निवासी मनका राम चौरसिया ने बताया की पहले यहाँ उपनगरीय बस चलती थी.
- जो की पहले 8 थी फिर 4 और 2 होते हुए अब ये सेवा अब समाप्त हो चुकी है.
- जिसके बाद यहाँ आने जाने लिए ख़ासा दिक्कत का सामना करना पड़ता है.