सवारियों की जान जोखिम में डाल गोरखपुर से लखनऊ आ रही चारबाग डिपो की रोडवेज बस में चालक और परिचालक फिल्म का आनंद लेते मिले। इसी दौरान सफर कर रहे एक यात्री ने चालक के इस कृत्य को मोबाइल से वीडियो बना लिया। (conductor removed)
विजिलेंस को 30 हजार फाइलें देने में उलझ गया एलडीए
- वापस लौटने के बाद यात्री ने परिवहन मंत्री के ट्विटर पर इसे भेज दिया।
- मंत्री ने यात्री को ट्विटर पर जवाब देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।
- चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने फिलहाल आरोपितों की ड्यूटी रोक दी है।
- जागरूक यात्री ने ट्विटर पर परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को भी टैग कर दिया। जब उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने कहा कि यह तो ‘हत्या का प्रयास और यात्रियों की जान से खिलवाड़ करना है।’
किशोरी ने पड़ोसी युवक पर लगाया रेप का आरोप
मोबाइल पर सूर्यवंशम फिल्म देख रहा था ड्राइवर
- दरअसल मामला 26 अक्टूबर की शाम पांच बजे का है।
- परिवहन निगम की बस संख्या (यूपी 33 टी 8639) गोरखपुर से लखनऊ आ रही थी।
- संविदा चालक ज्ञानेंद्र बाकायदा मोबाइल को स्टैंड में फंसाकर सूर्यवंशम फिल्म देख रहा था।
- पास ही कंडक्टर अखलाक भी खड़ा होकर फिल्म का आनंद ले रहा था।
संजय सिंह पर पैसा लेकर मेयर का टिकट देने का आरोप
- चालक की इस हरकत पर बस में यात्रा कर रहे यात्री आशुतोष पाठक की नजर पड़ गयी, तो उन्होंने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया।
बाराबंकी में छापेमारी के दौरान पुलिस की पिटाई से गर्भवती महिला की मौत
- सफर से लौटने के बाद यात्री ने इसे परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को ट्विटर भेज दिया।
- जांच के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने संविदा चालक और परिचालक को डयूटी से हटाते दिया। (conductor removed)
- साथ ही अग्रिम आदेश तक सेवा से रोक दिया है।
- बता दें कि बस चालकों और कंडक्टरों पर लापरवाही का ये पहला मामला नहीं है।
- पिछले छह महीनों में पूरे प्रदेश में 21 लापरवाह ड्राइवरों और कंडक्टरों पर इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है।