यूपी के इलाहबाद जिले के घूरपुर से बालू लादकर नैनी आ रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इससे चालक व दो मजदूर बालू में दब गए। हादसे में चालक मो. जुनैद अहमद की मौत हो गई, जबकि मजदूर जख्मी हो गए। मवैया रोड पर हुए हादसे से नाराज परिजन व स्थानीय लोगों ने एक सिपाही पर ट्रैक्टर की स्टेयरिंग पर डंडा मारने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। एसपी यमुनापार ने आरोप की जांच कराए जाने की बात कही है। इस हादसे में चालक की मौत हो गई।
वसूली को लेकर मारा डंडा, चालक की मौत
- नैनी थाना क्षेत्र के शाहजी का पूरा एडीए कॉलोनी निवासी मो. जुनैद अहमद (35) पुत्र मो. पुल्लू ट्रैक्टर चलाता था।
- जुनैद शादीशुदा था और उसकी ससुराल चकिया में थी।
- वह बालू में ट्रैक्टर लादकर नैनी आ रहा था।
- आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में एक सिपाही ने वसूली के लिए ट्रैक्टर का पीछा किया।
- जब चालक ने टैक्टर नहीं रोका तो उसने स्टेयरिंग पर डंडा मार दिया।
- इससे टैक्टर अनियंत्रित होकर मवैया रोड किनारे खाई में गिर गया।
- ट्रैक्टर के साथ ही सिपाही भी खाई में जा गिरा।
- यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई।
- गुस्साए स्थानीय लोगों ने सिपाही को दौड़ाया तो वह बाइक लेकर भाग निकले।
- इससे नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
- मौके पर पहुंची नैनी पुलिस आनन-फानन बालू में दबे लोगों को बाहर निकलवाया।
- जख्मी चालक को पहले रामबाग स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया।
- वहां परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
- हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने चालक को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया।
- बवाल की आशंका पर वहां एसपी सिटी, सीओ, कई थाने की फोर्स व पीएसी पहुंच गई।
- गुस्साए परिजनों ने हंगामा करना चाहा, लेकिन पुलिस ने शांत करा दिया।
- घटना को लेकर इंस्पेक्टर नैनी केपी सिंह कहना है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है।
- एसपी यमुनापार दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि यदि परिजन आरोप लगा रहे हैं तो चालक की मौत के मामले की जांच कराई जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें