बड़े किसानों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा ड्रोन स्पेयर -डॉ जय कुमार यादव

drone-spare-will-prove-to-be-very-beneficial-for-big-farmers-dr-jai-kumar-yadav1
drone-spare-will-prove-to-be-very-beneficial-for-big-farmers-dr-jai-kumar-yadav1

कृषि विज्ञान केंद्र धौरा उन्नाव में ड्रोन स्प्रेयर का सफल परीक्षण किया गया फसलों में ड्रोन स्प्रेयर से कीटनाशक और उर्वरक का छिड़काव आसानी से किया जा सकता है,किसानों के लिए यह बहुउपयोगी साबित हो सकती है, कम समय में अधिक कार्य करने में सक्षम ड्रोन स्पेयर किसी भी परिस्थिति में फसल में छिड़काव करने में सक्षम है, परीक्षण के समय केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर ए के सिंह, डॉ धीरज कुमार तिवारी, डॉ अर्चना सिंह, डॉ रत्ना सहाय,डॉ सुनील कुमार, इंजीनियर रमेश मौर्य,शांतनु सिंह एवं जगह-जगह से आए हुए किसान बंधु उपस्थित रहे और किसानों को ड्रोन स्प्रेयर उपयोगिता एवं महत्व के बारे में डॉ जय कुमार यादव वैज्ञानिक पौध संरक्षण ने जानकारी प्रदान की और साथ ही साथ एकीकृत नासीजीव प्रबंधन पर प्रशिक्षण भी दिया और उसके साथ ही साथ आईपीएम किट का भी वितरण किया।

Report – Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें