उत्तर प्रदेश के महोबा जिला से एंटी करप्शन टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाकर आगे की कार्रवाई की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां डॉक्टर ऋषि चौरसिया ने मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जरूरी लाइसेंस का आवेदन किया था। डॉ. ऋषि चौरसिया ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस बनवाने के बदले 60 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था, लेकिन 45 हजार रुपए में सौदा फाइनल हुआ। रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और ड्रग इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार करवाने का फैसला किया।

झांसी एंटी करप्शन टीम अपने काम को अंजाम देने के लिए तैयार थी। ऋषि चौरसिया ने ड्रग इंस्पेक्टर की रिश्वत वाली बात मान ली। रिश्वत देने के लिए प्रशांत होटल जगह तय की गई। ऋषि पैसे लेकर होटल पहुंचा। ड्रग इंस्पेक्टर रमेश लाल गुप्ता ने रिश्वत के पैसे लिए, उसी वक्त एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि डॉ ऋषि ने यूटा (यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन) से की थी। यूटा का मकसद रिश्वत को खत्म करना और रिश्वतखोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाना है। मालूम हो कि सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी सरकारी सिस्टम में लगी जंग नहीं हट पा रही है, और बिना रिश्वत की फाइलें आगे नहीं बढ़ पाती हैं।

ये भी पढ़ें- लखनऊ के गैंगस्टर रुस्तम ने YouTube पर जारी किया वीडियो

ये भी पढ़ें- पीजीआई क्षेत्र में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- खेत में बकरी घुसने पर दलित महिला की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान डंडा मारती है लखनऊ पुलिस, युवती घायल

ये भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान युवती को डंडा मारने वाले सिपाही निलंबित, सीएम ने लिया संज्ञान

ये भी पढ़ें- थाने में दलित शिक्षक को भाजपा के मंडल अध्यक्ष के पैर छूने को किया गया मजबूर

ये भी पढ़ें- बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब का ऑडियो वायरल, पैसे देकर बुलाए थे मौलाना

ये भी पढ़ें- महोबा: ड्रग इंस्पेक्टर 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक यूपी STF ने 59 लोगों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रही युवती की सड़क हादसे में मौत, 5 अन्य घायल

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें