महिलाओं का नशा करने के बाद हंगामा करने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में महिलाओं की मदद तथा सुरक्षा देने के मुख्य स्थल लखनऊ के 1090 मुख्यालय के सामने ही चौराहे पर देर रात दो महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। इन दोनों ने ओला टैक्सी के अंदर जमकर शराब पीने के बाद 1090 चौराहा पर पुरुषों के साथ वहां से गुजर रहे परिवारों के साथ काफी अभद्रता की।
योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को जमकर बढ़ावा दे रही है। इसके इतर महिलाएं ही इसका दुरुपयोग करने में लगी है। सूबे की राजधानी में यहां नशे में धुत महिला व युवतियां जमकर हंगामा कर रही हैं। कल ही गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के 1090 चौराहे पर देर रात नशे में धुत दो युवतियों ने पहले ओला कार के अंदर जमकर शराब पी और फिर बाहर निकलकर वहां मौजूद परिवारों से अभद्रता शुरू कर दी।
वहां पर मामला तूल पकडऩे पर जनता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नशे में धुत हंगामा कर रही युवतियों को समझाने का प्रयास किया तो उल्टा युवतियां पुलिस से ही भिड़ गई। इस पर पुलिस ने महिला कांस्टेबलों को बुला कर युवतियों को थाने पहुंचाया। युवतियों ने गौतम पल्ली थाना में भी काफी हंगामा किया। हंगामे के बाद जब युवतियों का नशा उतरा तब वह शांत हुई। पुलिस ने देर रात शांति भंग की धाराओं में उनका चालान कर युवतियों को छोड़ दिया।
हंगामा करने वाली महिला प्रेमा यादव ने अपने के बेकसूर बताते हुए उल्टे पुलिस पर आरोप लगा रही है। प्रेमा का आरोप है कि पुलिस बिना किसी घटना के उससे जबरन थाना में लाकर प्रताडि़त कर रही है। वहां पर उसको शराब पिलाई गई। वहीं वीडियो में लड़की नशे में धुत होकर पुलिस पर गलत काम करने का आरोप लगा रही है। इस दौरान हाईप्रोफाइल ड्रामे का वीडियो बना रहे एक शख्स के कैमरे पर हाथ मारकर एक लड़की ने उसको मोबाइल बंद करने की नसीहत भी दी।
नशे में धुत दो युवतियों का हाई वोल्टेज ट्रामा
1090 पर कर किया उत्पात
पुलिस ने पहुंचाया गौतमपल्ली थाने
थाने में युवतियां कर रही हंगामा।@lucknowpolice cc @Uppolice pic.twitter.com/T62d0Uc433— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 21, 2018