Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नशे में धुत एएसपी ने भाजपा नेता के रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित भाजपा नेता के रेस्टोरेंट में गुरुवार रात एक पुलिस अफसर ने जमकर हंगामा किया विरोध पर मैनेजर व अन्य कर्मचारियों को पीटा और तोड़फोड़ की विरोध में रेस्टोरेंट के बाहर लोगों ने हंगामा शुरू किया। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय में एडीजी कानून-व्यवस्था के स्टाफ ऑफिसर एएसपी राजेश सिंह ने गुरुवार रात एक रेस्टोरेंट में हंगामा किया। रेस्टोरेंट मालिक ने स्थानीय पुलिस पर भी एएसपी के साथ मिलकर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। रेस्टोरेंट भाजपा नेता का था, इसलिए वहां कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई।

हंगामा बढ़ता देख एएसपी और अन्य पुलिसकर्मी भाग निकले। भाजपा नेता त्रयम्बक सिंह ने एएसपी के खिलाफ गोमतीनगर थाने में तहरीर दी है। इस सम्बन्ध में एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार पुलिस का कहना है कि कार का शीशा टूटने को लेकर कुछ विवाद हुआ था दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि मामला मेरी जानकारी में है। जांच की जाएगी, अगर एएसपी इस मामले में दोषी पाए गए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, गोमतीनगर इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री त्रयम्बक तिवारी के छोटे भाई मयंक तिवारी का ग्वारी क्रॉसिंग के पास मेलोज नाम से रेस्टोरेंट है। मयंक का आरोप है कि गुरुवार रात करीब 8:00 बजे एएसपी राजेश सिंह रेस्टोरेंट आए और काउंटर पर मौजूद कर्मचारी राहुल को थप्पड़ जड़ते हुए सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा। हंगामा देख कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। इस पर एएसपी ने गोमतीनगर पुलिस को फोन कर बुला लिया। आरोप है कि पुलिस ने एएसपी का साथ देते हुए तोड़फोड़ की और शटर बंद करवा दिया। घटना के कुछ देर बाद इंस्पेक्टर गोमतीनगर त्रिलोकी सिंह पहुंचे। आरोप है कि गोमतीनगर सीओ और इंस्पेक्टर रेस्टोरेंट मालिक पर समझौता करने का दबाव बनाने लगे। सूचना पर भाजपा नेता के सैकड़ों समर्थक पहुंच गए। लोगों की भीड़ बढ़ती देख एएसपी व पुलिसकर्मी भाग निकले।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]विवेक हत्याकांड की एएसपी ने दिलाई याद [/penci_blockquote]
मयंक के मुताबिक, वह परिवारिजनों के साथ घूमने जा रहे थे। तभी एएसपी राजेश सिंह अपनी गाड़ी में टक्कर मारने वाले शख्स की तलाश में रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने आए थे। नशे में धुत होकर एएसपी ने अभद्रता की। यम्बक तिवारी ने एसएसपी कलानिधि नैथानी के सीयूजी नम्बर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने एसएसपी से कहा कि आपकी पुलिस विवेक तिवारी को गोली मार सकती है तो आशंका है यहां भी गोली मारकर हमारी हत्या कर सकती है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इन पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप[/penci_blockquote]
त्रयम्बक तिवारी का आरोप है कि गोमतीनगर थाने में तैनात एसआई अमरनाथ सिंह यादव और एसआई राजवीर सिंह ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों को पीटा और जेल में डालने की धमकी भी दी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने रेस्टोरेंट में ग्राहकों से भी अभद्रता की। चाय पी रहे केजीएमयू के डॉ़ शिवम को रेस्टोरेंट का कर्मचारी समझकर पुलिस ने जीप में बैठा लिया। पता चला है कि पुलिस अफसर अपनी नीली बत्ती लगी से गोमती नगर विस्तार स्थित आवास जा रहे थे। जनेश्वर मिश्र पार्क के पास रेस्टोरेंट से 50 मीटर आगे उनकी खड़ी थी तभी अचानक कहीं के पिछले हिस्से में पत्थर लग गया। जिससे उनका शीशा टूट गया था। इससे नाराज होकर वापस देखने गए रेस्टोरेंट में कर्मचारियों का आरोप है कि मारपीट शुरू की थी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

सुल्तानपुर: खाद्यान घोटाला, पकड़े गए ट्रक में सरकारी अनाज बरामद

Shivani Awasthi
6 years ago

लखनऊ : मोदी पहले पीएम हैं जिन्होंने इमाम हुसैन की तकरीर की : कल्बे जव्वाद

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

बजट में कृषि सम्बद्ध सेवाओं के अन्तर्गत 5 हजार तालाब के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए 122 करोड़ का लक्ष्य प्रस्तावित है, स्प्रिंकलर सिचाई योजना के अन्तर्गत किसानों की सब्सिडी के लिए 24 की व्यवस्था रखी गई है, उद्यान और खाद्य संस्करण के अंर्तगत नई उद्योग नीति 2017 बनाई गई है , जिसके अन्तर्गत 42 करोड़ 49 लाख की व्यवस्था की गई है, सहकारिता के अंर्तगत उर्वरकों के अग्रिम भंडारण के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था की गई है प्राथमिक कृषि कम्प्यूटर के लिए 31 करोड़ की व्यवस्था, किसानों की कम ब्याज दर पर फसली ऋण के लिए 200 करोड़ की व्यवस्था- वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version