उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में बीती रात झगड़े की सूचना पर जा रही 100 डायल पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर पर शराब के नशे में धुत शराबी ने हमला बोल दिया. इस हमले में शराबी ने न सिर्फ ड्राइवर के साथ मारपीट की बल्कि एक सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी. इस घटना को अंजाम देनें के बाद शराबी फिलहाल फरार है.

शराबी और उसके कुछ साथियों ने किया पुलिस कर्मियों पर हमला-

https://youtu.be/bLizZI2-koc

  • उत्तर प्रदेश में शराबियों और बदमाशों के हौसले बेहद बुलंद हो चुके हैं.
  • हालत ये है कि ऐसे लोग पुलिस कर्मिंयों पर हमला करने से भी बाज़ नही आ रहे.
  • ताज़ा मामला यूपी के हाथरस जनपद के कोतवाली हसायन क्षेत्र का है.
  • जहाँ बीती रात झगड़े की सूचना पर 100 डायल की गाड़ी (1116 ) कोतवाली हसायन क्षेत्र के शंकरपुर जा रही थी.
  • इस दौरान रास्ते में मथुरापुर के पास शराब के नशे में धुत एक शराब गाड़ी के आगे आ गया.
  • जिसको बचाते हुए 100 डायल की गाड़ी एक गड्ढे में घुस गई.
  • पुलिस ने जब शराबी को धमकाया तो शराबी उल्टा पुलिस कर्मियों के साथ गली गलौज करते हुए चला गया.
  • 100 डायल की गाड़ी के सिपाही ने बताया कि जब हम शकरपुर से वापस लौटकर आ रहे थे तो शराबी और उसके कुछ साथियों ने वपंडाई चौराहे पर हमें रोक लिया.
  • इस दौरान उन्होंने न केवल हमारे साथ मारपीट की बल्कि मेरी वर्दी भी फाड़ दी.
  • सिपाही का कहना है कि मारपीट करते हुए शराबी और उसके साथी फरार हो गए.
ये भी पढ़ें : OLX बना बदमाशों के लिए लूट करने का नया ठिकाना
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें