Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दूबेछपरा: SDM अरविन्द कुमार के बदले रंग, जाति देखकर बाँट रहे हैं राशन!

बलिया स्थित दूबेछपरा बाढ़ आने के बाद वहां के लोगों के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं. हर व्यक्ति को राहत पहुंचाने के सरकारी दावे खोखले नजर आने लगे हैं. सड़क किनारे रहने वाले लोग सरकार के राहत सामग्री नहीं बल्कि क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से जिन्दा हैं. कुछ NGO कर्मियों ने भी इस आपदा में मदद की है.

dubeychhapra

 

 

कुछ दिनों पूर्व SDM अरविन्द कुमार ने सिर पर बोरी उठाकर फोटो खिंचाई थी. इसको देखकर लगा था कि जनता के बीच ऐसे अधिकारी ही मदद कर सकते हैं.लेकिन सुर्ख़ियों में आने के बाद SDM अरविन्द कुमार का दूसरा चेहरा भी जल्दी ही सामने आ गया. गाँव के बीच फंसे लोग जिनके घर सुरक्षित हैं, उनको राशन आदि देने से SDM ने मना कर दिया है. नाव की व्यवस्था भी ठीक से नहीं हुई है. NDRF के पास जो नौका हैं उसी से 6000 लोगों को संतुष्ट रहना पड़ रहा है. इसी गाँव के मल्लाहों के पास जितनी नाव है उसी से सबका गुजारा हो रहा है.

 

जाति पूछकर राशन देने के आरोप में घिरे SDM अरविन्द कुमार:

ये भी पढ़ें: दूबेछपरा रिंगबांध मरम्मत में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही कब?

बाढ़ में मसीहा बनने का दावा करने वाले SDM अरविन्द कुमार के इस बर्ताव के बाद ग्रामीणों में रोष है. इसकी शिकायत डीएम को की गई है लेकिन अभी भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है.

Related posts

नगर निगम में सपा का सूपड़ा साफ़, बसपा ने जगाई आस

Divyang Dixit
7 years ago

विश्वविद्यालयों में नियुक्तियो के लिये विभाग को इकाई मानने को लेकर आशीष पटेल ने साधा निशाना

UPORG DESK 1
6 years ago

इटावा सांसद हुए सीएम योगी से नाराज, पीएम को लिखा पत्र

Shashank
7 years ago
Exit mobile version