बाढ़ और कटान की विभीषिका झेल चुके दूबेछपरा रिंग बांध (dubeychhapra ring dam) की मरम्मत और निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. पिछले साल कटान के वजह से रिंग बांध पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. गंगा का पानी पूरे गाँव में पसर गया था. इस बाढ़ के कारण भारी जान-माल का नुकसान हुआ था. लेकिन लम्बे संघर्ष के बाद शुरु हुए मरम्मत कार्य में अनियमितता लगातार जारी है.
स्पर निर्माण में ठेकेदार की मनमानी, अधिकारियों का मौन समर्थन:
- डीएम बलिया द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि काम मानकों के अनुरूप हो.
- इसके अलावा काम 30 जून तक संपन्न हो जाना चाहिए.
- लेकिन फिर भी लापरवाही लगातार जारी है.
- गंगा के कटान को रोकने के लिए बन रहे स्पर में भारी लापरवाही सामने आई है.
- स्पर निर्माण में ठेकेदार अपनी मनमानी करते दिखाई दे रहे हैं.
- बोरियों को बिना सिलाई के और कंक्रीट भरे बिना ही इस्तेमाल में लाया जा रहा था.
- जियो बैग डाले जाने को लेकर अनियमितता सामने आई.
- मिट्टी की जगह बालू का प्रयोग हो रहा है.
- लेकिन प्रशासन चुप है.
- ग्रामीणों ने इसपर भारी आपत्ति दर्ज की है.
- जिस प्रकार से कार्य हो रहा है उसको लेकर ग्रामीणों में दहशत.
- सिचांई विभाग को इस बात की जानकारी भी दी गयी थी.
- फिर भी ठेकेदारों की मनमानी लगातार जारी है.
- प्रतिदिन निरीक्षण के नाम पर कागजों में मानकों के अनुरूप काम हो रहा है.
- जबकि कटानस्थल पर इसकी खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं.
- इस बाबत डीएम बलिया से भी हमारी टीम ने बात की.
- उन्होंने आश्वासन दिया कि वो रिंग बांध मरम्मत कार्य का निरीक्षण करेंगे.