बाढ़ और कटान की विभीषिका झेल चुके दूबेछपरा रिंग बांध(dubeychhapra ring dam) की मरम्मत और निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. पिछले साल कटान के वजह से रिंग बांध पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. गंगा का पानी पूरे गाँव में पसर गया था. इस बाढ़ के कारण भारी जान-माल का नुकसान हुआ था.

स्पर निर्माण में ठेकेदार की मनमानी, अधिकारियों का मौन समर्थन:

  • डीएम बलिया द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि काम मानकों के अनुरूप हो.
  • इसके अलावा काम 30 जून तक संपन्न हो जाना चाहिए.
  • लेकिन गंगा के कटान को रोकने के लिए बन रहे स्पर में भारी लापरवाही सामने आई है.
  • स्पर निर्माण में ठेकेदार अपनी मनमानी करते दिखाई दे रहे हैं.
  • बोरियों को बिना सिलाई के और कंक्रीट भरे बिना ही इस्तेमाल में लाया जा रहा है.
  • ग्रामीणों ने इसपर भारी आपत्ति दर्ज की है.
  • एसी एके राय को इस बात की जानकारी भी दी जा चुकी है.
  • लेकिन प्रतिदिन निरीक्षण के नाम पर कागजों में मानकों के अनुरूप काम हो रहा है.
  • जबकि कटानस्थल पर इसकी खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं.

dubeychhapra

सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भी किया दौरा:

  • इसके पूर्व सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भी कार्य का जायजा लिया.
  • ठेकेदारों को निर्देश दिया गया था कि कार्य में तेजी लायें और गुणवत्ता का ध्यान रखें.
  • अधिकारियों ने मरम्मत कार्य और ठोकर निर्माण कार्य का भी जायजा लिया.
  • वहीँ ग्रामीणों ने बोल्डर के साइज़ पर आपत्ति दर्ज की थी.
  • तब उन्होंने कहा कि जो आवश्यक होगा, उसी का इस्तेमाल किया जायेगा.
  • गैर-जरुरी सामग्री का इस्तेमाल किसी भी हालत में नहीं किया जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें